Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Taarak Mehta के मेकर को मिली हार, Asit Modi के खिलाफ Shailesh Lodha ने जीता केस, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में मेहता साहब का किरदार निभा चुके Shailesh Lodha ने Asit Modi के खिलाफ बकाया राशि भुगतान ना करने के लिए केस दर्ज कराया था. इस केस में एक्टर की जीत और असित की हार हो गई है.

Latest News
Taarak Mehta के मेकर को मिली हार, Asit Modi के खिलाफ Shailesh Lodha ने जीता केस, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

Shailesh Lodha Asit Modi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बीते कई दिनों जबरदस्त उथल- पुथल चल रही है. एक के बाद एक कई एक्टर्स शो से निकल गए. वहीं कई पुराने किरदारों ने मेकर्स पर कई तरह के आरोप लगाए. वहीं शो में 'मेहता साहब' (Mehta Sahab) के रोल में दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी शो के मेकर असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ बकाया राशि भुगतान ना करने के लिए केस दर्ज कराया था. इस मामले में एक्टर की जीत हो गई है. 

14 सालों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मेहता साहब के किरदार में दिखा चुके शैलेश लोढ़ा ने निर्माता असित कुमार मोदी के साथ अनबन के बाद शो छोड़ दिया था. बताया गया कि शैलेश अपना बकाया चुकाए जाने का इंतजार कर रहे थे पर उन्हें वो नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने केस दर्ज करा दिया था. अब ये बताया जा रहा है कि उन्होंने दायर मुकदमा जीत लिया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असित को अब शैलेश को 1.05 करोड़ का भुगतान करना होगा.

ईटाइम्स के अनुसार 'समझौते की शर्तों के अनुसार, असित शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1,05,84,000 रुपये का भुगतान करेंगे. शैलेश ने इस साल की शुरुआत में अपने साल भर के बकाये के भुगतान के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया था. 

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने आखिर बता ही दी शो छोड़ने की वजह, असित मोदी को लेकर किया बड़ा खुलासा

इसके बाद शैलेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा 'ये लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी. ये न्याय और आत्मसम्मान की तलाश के बारे में था. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है. वो (असित) चाहते थे कि मैं अपना बकाया चुकाने के लिए कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करूं. उनके पास कुछ धाराएं थीं जैसे कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकते और अन्य चीजें. मैं नहीं झुका. मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी कागजात पर हस्ताक्षर क्यों करूंगा?'

ये भी पढ़ें: TMKOC छोड़ने के बाद पुराने Mehta Sahab ने ले लिया सन्यास? इस फोटो ने फैंस को चौंकाया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement