Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मैं सुधर गई हूं, सर मुझे एक मौका दो', जब Asit Modi को Jennifer Mistry ने किया था ऐसा मेसेज, मेकर ने खोली पोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर ने Jennifer Mistry के आरोपों का खंडन करते हुए एक्ट्रेस पर ही कई आरोप लगाए हैं. जानिए अब तक इस मामले में किसने क्या कुछ कहा है.

'मैं सुधर गई हूं, सर मुझे एक मौका दो', जब Asit Modi को Jennifer Mistry ने किया था ऐसा मेसेज, मेकर ने खोली पोल

Jennifer Mistry Asit Modi 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो लगातार चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिनों शो में मिसेज रोशन सोढ़ी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry bansiwal) ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के साथ- साथ प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न (sexual harrassement) का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में अब सोहिल रमानी ने बड़ी खुलासा किया है और एक्ट्रेस की पोल खोली है. 

जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले निर्माता असित मोदी, शो रनर और ऑपरेशन हेड, सोहिल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप  लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इसपर सोहिल रमानी ने एक्ट्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने झूठ और आधारहीन सवालों का सहारा लिया है. 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सोहिल रमानी ने कहा, 'अगर जेनिफर को शो और निर्माता से इतनी ही दिक्कत थी तो वो 2016 में वापस आकर हमारे साथ क्यों जुड़ीं. किसी ने उन्हें मजबूर नहीं किया था. उन्होंने असित भाई को मैसेज क्यों किया मैं सुधर गई हूं सर मुझे एक मौका दो. इसलिए, मैं उसके मुद्दों को समझने में असमर्थ हूं.'

ये भी पढ़ें: TMKOC के मेकर्स को सिर्फ 1 शर्त पर माफ करने को तैयार हैं Jennifer Mistry, लगाया था यौन शोषण का आरोप

सोहिल ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जेनिफर का रवैया भी काफी खराब रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास सारे सबूत हैं और एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma के सेट पर हुई मारपीट, एक्ट्रेस Monika Bhadoriya ने शो को लेकर खोले राज

जेनिफर ने असित मोदी, सोहिल और जतिन पर बीते दिनों यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस ने इस मामले में एक बयान जारी किया था. उन्होंने बताया था कि जेनिफर अनुशासनहीन थी और वह अक्सर ही सेट पर लोगों के साथ गलत बर्ताव किया करती थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement