Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Tattoo बनवाना हो सकता है जानलेवा, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा

टैटू बनवाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं टैटू बनवाने से सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं और टैटू बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Latest News
Tattoo बनवाना हो सकता है जानलेवा, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा

side effects of tattoo

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

आजकल टैटू बनवाना एक फैशन बन गया है. खासकर युवाओं में टैटू(Tattoo) बनवाने का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई अपनी पसंद का डिजाइन शरीर पर बनवाकर अपनी स्टाइल को बढ़ाना चाहता है. टैटू देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैटू बनवाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है? एक शोध में पाया गया है कि टैटू बनवाने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, टैटू बनवाने से लिम्फोमा नामक बल्ड कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. हार्वर्ड हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडिश वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया है कि टैटू बनवाने वाले लोगों में लिम्फोमा होने का जोखिम 21% बढ़ जाता है. 

टैटू बनवाने के नुकसान

  • टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सुई और स्याही के जरिए बैक्टीरिया और वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. इससे हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, टेटनस और एचआईवी जैसे गंभीर संक्रमण हो सकते हैं.
     
  • टैटू में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में कई तरह के रसायन होते हैं, जिससे आपको एलर्जी हो सकती है. एलर्जी की वजह से त्वचा पर सूजन, खुजली और लाल चकत्ते हो सकते हैं.
     
  • टैटू बनवाने के बाद आपको दर्द और सूजन का अनुभव हो सकता है जो कुछ दिनों तक रह सकता है. 

 

  • कुछ अध्ययनों से पता चला है कि टैटू में इस्तेमाल होने वाले कुछ केमिकल्स स्किन कैंसर(Skin Cancer) के खतरे को बढ़ा सकते हैं.
     
  • टैटू हटाने की प्रक्रिया बहुत दर्दनाक और महंगी होती है. इसके अलावा टैटू हटाने के बाद त्वचा पर निशान भी रह सकते हैं. 
     
  • टैटू बनवाने से लिम्फोमा नामक ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, टैटू की स्याही लिम्फ नोड्स में जमा हो जाती है, जिससे यह कैंसर हो सकता है.

टैटू बनवाते समय ये बाते ध्यान रखें

  • टैटू हमेशा लाइसेंस प्राप्त स्टूडियो में ही बनवाएं.
  • सुनिश्चित करें कि टैटू बनवाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी उपकरण ठीक से स्टरलाइज किए गए हों.
  • टैटू में इस्तेमाल होने वाली स्याही की गुणवत्ता की जांच करें.
  • टैटू बनवाने से पहले स्याही के लिए एलर्जी टेस्ट करवाएं.
  • टैटू बनवाने के बाद घाव को साफ रखें और डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें. 
     

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement