Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Blood Sugar : डायबिटीज में खाएं इन 3 चीजों को भरता, शुगर हो जाएगा डाउन

Sugar Lower Diet: शुगर जब हाई हो तो खाने में आप तीन चीज से बना भरता खाना शुरू कर दें. डायबिटीज हमेशा कंट्रोल में रहेगी.

Latest News
Blood Sugar : डायबिटीज में खाएं इन 3 चीजों को भरता, शुगर हो जाएगा डाउन

डायबिटीज में खाएं इन 3 चीजों को भरता, शुगर हो जाएगा डाउन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः डायबिटीज के मरीज के सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि वह क्या खाएं और क्या नहीं. अगर आपका ब्लड शुगर का स्तर हाई रहता है तो आपको अपने खाने में तीन तरह के भरते को जरूर शामिल करना चाहिए. ये भरता न केवल स्वाद बल्कि आपके शुगर को कम करने में भी बेस्ट है.

लो गाइसेमिक इंडेक्स और रफेज से भरा ये भरता आपका ब्लड में ग्लूकोज के लेवल को मेंटेन रखता है. साथ ही लंबे समय तक आपका पेट भी भरा रहेगा. कम कैलोरी और फाइबर से भरे होने के कारण इस भरते को हाई कोलेस्ट्रॉल से लेकर हाई बीपी और वेट लॉस में भी इफेक्टिव माना गया है. तो चलिए जानें किन तीन चीज का भरता आपके लिए बेस्ट होगा.

ये भी पढ़ें- शुगर अचानक कम होने पर दिखते हैं ये लक्षण, डायबिटीज रोगी तुरंत आजमाएं तब ये टिप्स


खास बात ये है इन भरतों को खाने इंसुलिन की मात्रा ब्लड संतुलित रहती है और पेन्क्रियाज से भी इंसुलिन का प्रोडक्शन बढ़ता है.

परवल का भरता
परवल डायबिटीज ही नहीं कब्‍ज, स्किन डिजीज, डायजेशन, जॉडिस और एजिंग रिलेटेड  समस्याओं को दूर करने वाला होता है.  इसमें  विटामिन ए, विटामिन बी1, बी2, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्‍नीशियम और फॉस्‍फोरस बहुत होता है. इसमे ंरफेज भी खूब होता है. परवल उबाल कर आप इसमें प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर इसे तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें- Low Blood Pressure की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

करेला का भरता
करेला में विटामिन ए, बी और सी बहुत होता है. कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, लूटीन, आयरन, जिंक, पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे फ्लावोन्वाइड के साथ ही फाइबर से भरा करेला स्वाद में थोड़ा कड़वा जरूर होती है लेकिन इसके मेडिसिन गुण बहुत हैं. खास कर डायबिटीज में आप इसका प्रयोग करें तो आपका शुगर बढ़ने नहीं पाएगी. करेले को बीज समेत खाने की आदत डालें. इसे भी परवल की तरह भरता बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सफेद दाग से स्किन डिजीज तक के लिए जिम्मेदार है इस विटामिन की कमी  

बैगन का भरता
एनसीबीआई की रिपोर्ट बताती है कि बैंगन का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, जो आपके ब्लड शुगर को बढ़ने नहीं देता है. बैंगन में प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और कम मात्रा में कैलोरी होती है, बैंगन में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में असरदार है, ये ब्लड शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है जिससे कि डायबिटीज पेशेंट को आराम मिलता है.

तो इन तीन चीजों का भरता आप अपनी डाइट में बदल-बदल कर खाने की थाली में जरूर शामिल करें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement