Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weight Loss Tips: सुबह शरीर के इन 8 पॉइंट्स को दबाएं, बिना वर्कआउट-डाइटिंग के पिघलने लगेगी चर्बी

आज के समय में मोटापा घटाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसे कम करने और वजन को कंट्रोल करने के लिए लोग घंटों वर्कआउट करते हैं. बहुत ही कड़ी डाइटिंग करते हैं. 

Weight Loss Tips: सुबह शरीर के इन 8 पॉइंट्स को दबाएं, बिना वर्कआउट-डाइटिंग के पिघलने लगेगी चर्बी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आज के समय में बढ़ता वजन और मोटापा एक बड़ी समस्या बन गई है. लोग बढ़ते वजन को रोकने और चर्बी को कम करने के लिए दिन रात वर्कआउट करते हैं. डाइटिंग करते हैं, फिर भी कुछ लोगों पर इसका खास असर नहीं पड़ता. ऐसे में आप सिर्फ शरीर के आठ पॉइंट्स को दबाकर स्लिम फिट हो सकते हैं. इन पॉइंट के दबाने से शरीर पर जमा चर्बी पिघलकर बाहर हो जाएगी. 

Thyroid Symptoms Of Skin: चेहरे पर जमे दाग-धब्बों को पिंपल समझने की न करें गलती, बढ़ते थायराइड का हो सकते हैं ये संकेत

दरअसल यह एक पुरानी चीनी प्रथा है, जो एक्यूप्रेशर के रूप में मिली है. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें शरीर के कुछ पॉइंट बताएं गए हैं, जिन्हें अपनी उंगलियों और अंगूठों से दबाया जा सकता है. इसे सिर दर्द से लेकर अनिद्रा, कमर दर्द, पेट की समस्याओं से लेकर स्ट्रेस और मोटापा कम करने में भी असरदार है. एक्यूप्रेशर में बताएं पॉइंट दबाने से मेटाबॉलिज्म सही रूप से काम करने लगता है. यह भूख और वजन को कंट्रोल करता है. इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं. आइए जानते हैं मोटापा कम करने के लिए दबाएं कौन से एक्यूप्रेशर पॉइंट दबाएं...

कान

मोटाप कम करने के लिए एक्यूप्रेशर में सबसे पहला पॉइंट कान के सामने जबड़े का ऊपरी हिस्सा है. इस पर प्रेशर देना है. हर दिन इसे एक से दो मिनट तक दबाएं. ऐसा कररे से भूख कंट्रोल होगी. साथ ही वजन नहीं बढ़ेगा. 

Red Okra Benefits: डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक के लिए दवा है लाल​ भिंडी, खाते ही कोसों दूर रहेंगी ये बीमारियां

कॉफ

घुटने से करीब उंगली नीचे बाहरी कॉफ के पास भी एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स होते हैं. इन पॉइंट को अंगूठे से दबाएं. यह पाचन क्रिया सही करता है. हर दिन करीब 5 मिनट तक दबाने से पेट सही रहता है. 

टखना

टखने के थोड़ा सा ऊपर प्रेशर पॉइंट स्थित है. इस पॉइंट को अंगूठे से करीब पांच मिनट तक दबाएं. दो मिनट रुक कर ​इसे फिर से दोहराएं. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. साथ ही धीमी पड़ी पाचन क्रिया एक्टिव हो जाती है. 

Foods Combination: नसों में भरे वसा को साफ कर देंगे ये 5 फूड कॉम्बिनेशन, डाइट में शामिल करते ही बाहर हो जाएगा Bad Cholesterol

इनर एल्बो

इनर एल्बो के क्रीम में एक नीचे जाएं. यहां स्थित पॉइंट को दबाएं. इस पॉइंट को हर दिन से 3 से 4 मिनट तक दबाने पर आंत मजबूत होती हैं. यह वजन को भी कंट्रोल करता है. 

अंगूठा

अंगूठे पर हथेली से थोड़ा नीचे एक पॉइंट होता है. इसे दबाने से थायराइड ग्लैंड एक्टिव हो जाता है. यह मेटाबॉलिज्म को एक्टिव कर देता है, जो खाने को सही से बचाने के साथ ही वजन को कम करता है. 

कलाई

हथेली से दो इंच नीचे कलाई के बीच में एक्यूप्रेशर पॉइंट होता है. इस पॉइंट को अंगूठे और उंगली से कुछ मिनटों तक दबाएं. इसे पाचन तंत्र सही काम करने लगता है. यह शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को निकाल देता है. 

Blood Cancer Signs: शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं ब्लड कैंसर का संकेत

आई ब्रो

आंख और भौंहों के बीच में स्थित ऊपरी हिस्से को हर दिन दो मिनट तक दबाएं. हर दिन ऐसा करने से वजन कम होता है. यह स्वास्थ्य को सही बनाए रखता है. 

अपर लिप

नाक और होंठ के बीच स्थित फिल्थ्रम को हर दिन दो से तीन मिनट तक दबाएं. इसे फैट कम हो सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement