Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Stomach Pain: इस तरह पेट में हो दर्द तो भूलकर भी न करें अनदेखा, हो सकता है गंभीर रोग

अगर आपको पेट दर्द के साथ (Stomach Pain Symptoms) दूसरे लक्षण भी नजर आ रहे हैं, तो इसे इग्नोर न करें. यह इन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है.

Latest News
Stomach Pain: इस तरह पेट में हो दर्द तो भूलकर भी न करें अनदेखा, हो सकता है गंभीर रोग

Stomach Pain Symptoms

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

पेट में दर्द की समस्या होने पर अक्सर लोग इसे खानपान में गड़बड़ी से जोड़ कर देखते हैं. पेट में कभी-कभार दर्द  (Stomach Pain) होना सामान्य तो है. लेकिन, अगर आपको ये समस्या कई दिनों से लगातार (Stomach Pain Sign) बनी हुई है तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि यह शरीर में पनप रहे गंभीर रोग का संकेत भी हो सकता है. इसके अलावा अगर आपको पेट दर्द के साथ (Stomach Pain Symptoms) दूसरे लक्षण भी नजर आ रहे हैं, तो इसे इग्नोर न करें और तुरंत किसी डाॅक्टर को दिखाएं, ताकि समय रहते आप इसकी सही वजह जान सकें (Health Tips) और किसी गंभीर रोग को शरीर में पनपने से रोक सकें...

इस तरह पेट में हो दर्द तो हल्के में न लें
अगर आपको पेट में दर्द के साथ पेट बेहद सख्त महसूस हो, पेट को छूने पर दर्द हो, खांसने या उल्टी में खून आए, दस्त में भी खून आने लगे तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें. इसके अलावा अगर आपको पेट दर्द के साथ सीने में दर्द या दबाव, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर- बेहोशी, मल त्यागने में दिक्कत, गर्दन, कंधे में दर्द, महसूस हो तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें. 

यह भी पढ़ें: महिलाओं के बीच बढ़ रहा Breast Implant का ट्रेंड, जानें इसके क्या हैं जोखिम और कितना आता है खर्च

इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत
आपको यह समस्या अपेंडिक्स में सूजन (जिसे अपेन्डिसाइटिज़ यानी पत्थरी भी कहते हैं), बॉवेल में रुकावट, आंत में छेद हो जाने की स्थिति में पेट दर्द बेहद तेज़ हो जाता है. इसलिए पेट दर्द अगर सामान्य नहीं है तो तुरंत किसी डाॅक्टर से मिलें और इसकी जांच कराएं. 

इन स्थितियों में भी डाॅक्टर से लें सलाह

- प्रेग्नेंट हैं तो और पेट में दर्द हो रहा है तो डाॅक्टर को दिखाएं. 
- जब आपको पेट दर्द पेट के सर्जरी के एक हफ्ते के अंदर होने लगे


यह भी पढ़ें: Diarrhea से लेकर UTI Infection तक में फायदेमंद है ये पीला फल, बस जान लें सेवन का सही तरीका 



- एंडोस्कोपी जैसी प्रक्रिया के बाद पेट दर्द हो तो डाॅक्टर को दिखाएं
- पेट में चोट आने के बाद दर्द शुरू हो जाए तो डाॅक्टर को दिखाएं
- पेट पर किसी तरह का घाव हो जाए या फिर उसका आकार लगातार बढ़ रहा हो 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement