भारत
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की हलचल पूरे देश में नजर आ रही है. इस हलचल की सबसे बड़ी लहर रविवार को दिल्ली में दिखाई देगी, जब रामलीला मैदान पर एक ही मंच पर 13 बड़े दलों के नेता एकसाथ नजर आएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 में अब गिनती के दिन बचे हैं. पहले फेज में जिन जगहों पर मतदान होने वाला है, वहां लगातार चुनावी सभाएं और रैलियां हो रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज कई शहरों में रैली करने वाले हैं. कई नेताओं के पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने की हलचल भी चल रही है. सबसे ज्यादा निगाहें रविवार को होने वाली विपक्षी गठबंधन India की महारैली पर टिकी हुई हैं, जिसमें विपक्ष के ज्यादातर दिग्गज नेता एक ही मंच पर एकसाथ मौजूद रहकर केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे.
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को विपक्षी गठबंधन India में शामिल दलों की महारैली की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस महारैली के लिए इंडिया ब्लॉक से जुड़े सभी दलों के दिग्गज नेता भी शनिवार रात को ही दिल्ली पहुंचने लगे थे. इस रैली को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर आयोजित कर रहे हैं. महारैली स्थल पर जेल में बंद AAP कनवेनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इसके बाद लोगों के बीच एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि रामलीला मैदान क्या एक बार फिर केजरीवाल के लिए नया भाग्य लेकर आएगा?
#WATCH | Preparations underway at Delhi's Ramlila Maidan for the mega rally of INDIA alliance, to be held tomorrow. pic.twitter.com/WU8sll8oYC
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बता दें कि करीब 13 साल पहले रामलीला मैदान में ही अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अनशन के दम पर अरविंद केजरीवाल और AAP के अन्य नेताओं का भाग्य चमका था. तब यह अनशन कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के विरोध में था, जिसमें खुद केजरीवाल भी कई दिन तक भूखे रहे थे. इसके उलट रविवार को होने वाली महारैली के समय खुद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हुए हैं और जेल में हिरासत में हैं, जबकि कांग्रेस इस बार उनके साथ खड़ी हुई है.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले पर हमला हो गया है. शनिवार देर रात दो बार के सांसद बालियान के काफिले की गाड़ियों पर खतौली विधानसभा क्षेत्र में पथराव किया गया. पथराव की यह घटना मढ़करीमपुर गांव में उस समय हुई, जब बालियान चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए वहां पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ युवकों ने काफिले की गाड़ियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस पथराव में संजीव बालियान के साथ चुनाव प्रचार में जुटे करीब दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
भाजपा ने तमाम संभावनाओं के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को दोबारा टिकट नहीं दिया है. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर सीट से जीते थे और सांसद बने थे. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वे अपने लोकसभा क्षेत्र में कम ही दिखाई दिए थे. एक समय गुरदासपुर इलाके में सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगाकर जनता उन्हें ट्रोल भी किया था. ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. भाजपा ने शनिवार को जारी की अपनी 8वीं लिस्ट में यह बात सही साबित कर दी है. भाजपा ने गुरदासपुर सीट से दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया है. गुरदासपुर को पंजाब में बेहद हॉट सीट माना जाता है, क्योंकि सनी देओल से पहले यह दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की सीट रह चुकी है. हालांकि गुरदासपुर में विनोद खन्ना एक्टिव रहते थे और इस कारण आम जनता में लोकप्रिय भी थे.
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली से हटाए गए सांसद व सूफी गायक हंसराज हंस को पंजाब से टिकट दिया गया है. हंस को इस बार उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से टिकट नहीं मिला था, जहां से वो 5 लाख से ज्यादा वोट से जीते थे. अब हंस को फरीदकोट सीट से उतारा गया है, जबकि भाजपा जॉइन करने वालीं परनीत कौर को पटियाला और सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से उतारा गया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं, जो अब कांग्रेस से अलग होकर भाजपा के साथ आ चुके हैं. तरनजीत सिंह संधू को अमृतसर और दिनेश सिंह बब्बू गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की 8वीं लिस्ट में पंजाब के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए कुल 11 उम्मीदवार घोषित किए हैं.
BJP releases the 8th list of the Lok Sabha Candidates from Odisha, Punjab and West Bengal.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Dinesh Singh 'Babbu' to contest from Gurdaspur, Taranjit Singh Sandhu from Amritsar, Shushil Kumar Rinku from Jalandhar, Hans Raj Hans from Faridkot, Preneet Kaur from Patiala pic.twitter.com/3ohV44tAC5
महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की घोषणा के बीच जिस बारामती सीट पर सभी की नजर लगी हुई थी, उस पर शनिवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अजित पवार ने इस सीट पर अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP से टिकट दिया है, जिसके चलते इस सीट पर लोकसभा चुनाव अब पवार परिवार की अंदरूनी 'जंग' में बदल गया है. इस सीट पर शरद पवार ने पहले ही अपनी बेटी सुप्रिया सुले को NCP (SCP) से टिकट दिया हुआ है, जो अजित पवार की चचेरी बहन हैं. बारामती पवार परिवार की परंपरागत सीट है. माना जा रहा था कि अजित पवार अपनी बहन के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, लेकिन शनिवार को ये कयास गलत साबित हुए हैं.
NCP announces Sunetra Pawar as candidate from Baramati constituency for the upcoming Lok Sabha elections. Sunetra Pawar will contest against Supriya Sule who is the candidate for NCP (SCP)
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बिहार में रामविलास पासवान के परिवार में चल रही तकरार अब सुलह में बदलती दिख रही है. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इससे पासवान वोट बंटने का खतरा पैदा हो गया था. भाजपा ने चिराग की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से गठबंधन करते हुए उन्हें हाजीपुर समेत 5 सीट पर लड़ने का मौका दिया था. इससे नाराज होकर पशुपति ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने उम्मीदवार सभी सीटों पर उतारने की घोषणा कर दी थी. लेकिन शनिवार को नाराज पशुपति के सुर बदले दिखाई दिए. चिराग पासवान के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही पशुपति ने सोशल मीडिया पर हथियार डाल दिए. पशुपति ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने बायो में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया. फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं. हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA की जीत का समर्थन करेंगे.
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi
बिहार में राम विलास पासवान की राजनीतिक विरासत पर दावे की लड़ाई में आखिरकार चिराग पासवान ने पांच साल बाद अपने चाचा पशुपति पारस को पछाड़ दिया है. भाजपा के साथ लोक जनशक्ति (रामविलास) का गठबंधन करने में सफल रहे चिराग ने अपने हिस्से की पांचों सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. चिराग ने लोकसभा 2019 में अपनी पार्टी के सिंबल पर अपने अलावा जीते पांच में से 4 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. 2019 में जमुई सीट से जीते चिराग पासवान इस बार खुद अपने पिता रामविलास पासवान की परंपरागत हाजीपुर सीट से उतरेंगे, जबकि 2019 में वैशाली सीट से जीतीं श्रीमती वीणा देवी को एक बार फिर यहीं से मौका दिया गया है. जमुई सीट पर चिराग ने अपने करीबी नेता अरुण भारती को उतारा है, जबकि खगड़िया सीट पर राजेश वर्मा को और समस्तीपुर सीट पर श्रीमती शांभवी चौधरी को मौका दिया गया है.
#WATCH | Lok Janshakti Party (Ramvilas) releases a list of candidates for the upcoming Lok Sabha Elections.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Party Chief Chirag Paswan to contest from Hajipur. pic.twitter.com/qbZPzLQq4Y
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी मेनिफेस्टो कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के काम और दोबारा सरकार बनने पर किए जाने वाले कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने चुनावी घोषणापत्र की शक्ल में पेश करेगी. इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें इस कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है. साथ ही उनका साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी, जिन्हें इस कमेटी में कनवेनर की भूमिका दी गई है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को कमेटी में को-कनवेनर की भूमिका दी गई है. चुनावी घोषणापत्र तैयार करने वाली कमेटी में 27 लोग रखे गए हैं, जिनमें कई मौजूदा मुख्यमंत्री और कई पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. कमेटी के प्रमुख चेहरों में शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव, मोहन यादव, वसुंधरा राजे सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, किरण रिजिजू, राजीव चंद्रशेखर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र पटेल, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, विष्णु देव साय आदि शामिल हैं.
विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में 31 मार्च को होने वाली महारैली की तैयारियां तेज हो गई हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शनिवार को रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. कल्पना दिल्ली पहुंचते ही आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची और वहां उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल अलग-अलग मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं. ऐसे में इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
#WATCH झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। pic.twitter.com/Gl7YrWaiBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
सुनीता केजरीवाल से मिलने के बाद कल्पना सोरेन ने कहा, 2 महीने पहले झारखंड में हुई घटना जैसा ही काम दिल्ली में भी हुआ है. मैंने सुनीता केजरीवाल से मिलकर उनका दुख दर्द बांटा है. हमने इस लड़ाई को बहुत आगे ले जाने का प्रण लिया है. केजरीवाल के साथ पूरा झारखंड खड़ा है. कल्पना सोरेन ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने की बात कही है.
उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की तिथि आज
लोकसभा चुनाव 2024: पहला चरण: बिहार को छोड़कर उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि आज है.
Winter Care Tips: गिरने लगा तापमान, बढ़ने लगी सर्दी, कहीं बीमार न कर दे गुलाबी ठंड, ऐसे करें बचाव
Bank Holiday: 7 नवंबर को बंद रहेंगे सभी बैंक? जानें RBI ने क्यों दी छुट्टी
Viral Video: अंकल ने आंटी को दिया मजेदार गिफ्ट, लोगों ने कहा- 'यही तो है True Love'
UP: अवैध संबंध के चलते पत्नी को छोड़ा, फिर बीवी की आशिक को ऐसे उतारा मौत के घाट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा व्रत के दौरान डायबिटीज मरीज रखें अपना खास ध्यान, वरना बिगड़ जाएगी सेहत
UP News: फर्जी जमीन के सौदे का झांसा देकर भतीजे ने ली चाचा की जान, 3 गिरफ्तार
Uric Acid का तगड़ा इलाज है ये एक जड़ी-बूटी, जान लें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
Viral: हेलमेट की जगह सिर पर पतीला रखकर स्कूटी राइड पर निकली महिला, Video हुआ viral
US Elections 2024: अमेरिका में हैरिस या ट्रंप, मतदान आज, जानें US इलेक्शन का ABCD
गणपति पूजा पर PM का मेरे घर आना कुछ भी गलत नहीं... रिटायरमेंट से पहले बोले CJI चंद्रचूड़
लोकायुक्त पुलिस के घेरे में कर्नाटक के CM सिद्धरमैया, MUDA स्कैम में 6 नवंबर को किया तलब
कौन है वो कनाडाई मंत्री जिसने जस्टिन ट्रूडो को ‘idiot' कहा, बोला-सिखों को समझने में नाकाम PM
Ekadashi Date: नवंबर में कब है देवउठनी और उत्पन्ना एकादशी? नोट कर लें सही डेट व शुभ मुहूर्त
कहां है यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने वाली ईरानी महिला Ahoo Daryaei?
'डराने-धमकाने की कोशिशें कायरतापूर्ण' कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की PM मोदी ने की निंदा
त्वचा पर दिखने वाले ये 5 लक्षण हो सकते हैं Skin Cancer के संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Skin से जुड़ी समस्याओं में दवा का काम करते हैं ये पत्ते, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका
RG Kar murder: मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, ममता सरकार पर लगाए आरोप, बोला-मुझे फंसाया गया!
Chhath Puja 2024: इस खास नदी के तट पर दो देश मिलकर मनाते हैं छठ पूजा, सदियों पुरानी है परंपरा
IPL 2025 Mega Auction: इस दिन होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, सामने आई तारीख
Lukewarm Water: फायदा नहीं, इन लोगों को नुकसान पहुंचाता है गुनगुना पानी, आज से ही पीना कर दें बंद
गुजरात के अमरेली में 4 बच्चों की दम घुटने से मौत, खेत मालिक की कार में खेल रहे थे मासूम
VIDEO: आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही MiG-29 में लगी आग, पायलट ने ऐसे बचाई जान
Healthy Tea: सर्दी-खांसी ही नहीं, इन बीमारियां को जड़ से खत्म कर देगी इस स्पेशल फूल से बनी चाय
'पटाखों पर बैन का नहीं हुआ पालन' सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को लगाई कड़ी फटकार
Reliance Jio ला सकता है 2025 में भारत का सबसे बड़ा IPO, रिपोर्ट का दावा
Sunny Leone ने रचाई दूसरी बार शादी, फिर दोहराए कसमें वादे, देखें फोटोज
UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने बदली UP, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख
Nimrat-Abhishek का नाम जुड़ने से भड़कीं Simi Garewal, जूनियर बच्चन के बचाव में कही ये बात
इजरायली हमले के बाद बेबस और लाचार है गाजा का ये अस्पताल, कुछ ऐसे दम तोड़ रहे हैं मरीज
कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?
Mithun Chakraborty की पहली पत्नी का हुआ निधन, Helena Luke ने ली आखिरी सांस
क्या है Seasonal Affective Depression? जानें क्यों सर्दियों में 'SAD' रहने लगते हैं लोग
Viral Video: खचाखच भरी ट्रेन में शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, 'स्पेशल सीट' देख लोग रह गए हैरान
Immunotherapy क्या है? जानें घातक कैंसर को खत्म करने वाली इस थेरेपी में कितना आता है खर्च
Patna Crime News: दुबई में था पति घर पर बुलाया बॉयफ्रेंड को, फिर हुआ रोंगटे खड़े करने वाला खूनी खेल
हिंदू ऑफिसर और मुस्लिम ऑफिसर, IAS अधिकारी के नंबर से बने दो WhatsApp Groups, मचा सियासी घमासान
Bigg Boss 18: टॉयलेट गंदा करने के आरोपों पर फूटा Chahat Pandey का गुस्सा, Vivian Dsena को बताया झूठा
Chhath Puja 2024: पहली बार छठ पूजा करने वाले इन बातों का रखें खास ध्यान, जान लें व्रत के सभी नियम
Chhath Puja 2024: कौन हैं छठी मैया, जानें क्यों की जाती है इनकी पूजा
Bangladesh: मोहम्मद यूनुस सरकार को गौतम अडानी की सख्त चेतावनी! क्या बांग्लादेश में छा जाएगा अंधेरा?
Share Market News: खुलते ही निवेशकों के डूबे 5.15 लाख करोड़, सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार
Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने शो में आते ही इस कंटेस्टेंट की नाक में किया दम, उठाए गेम पर सवाल
UP News: शुरू हुई महाकुंभ की तैयारियां, CM Yogi Adityanath ने दिया पीएम को न्योता
Viral Video: इस अमेरिकी बच्चे ने बांसुरी पर बजाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, लोग हुए भावुक
कपल ने नाबालिग मेड को किया टॉर्चर, मारपीट के बाद सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में मिली लाश
Health Tips: दिवाली पर पकवान और मिठाइयां खाकर खराब हो गया है पाचन, इन ड्रिंक्स से बेहतर होगा हाजमा
SSC GD 2025 को लेकर अहम अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नया नोटिस
US Elections 2024: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को 'चीटिंग' का शक, बैलेट पेपर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
UP News: Delhi से Bihar जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार
Kanpur News: कई महिलाओं से थे आरोपी विमल सोनी के संबंध, एकता मर्डर केस में वॉट्सऐप चैट से कई खुलासे
नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Cracking Knuckles: क्या आप यूं ही चटकाते रहते हैं उंगलियां? दर्द की वजह बन सकती है ये आदत
Viral Video: मुकाबला-मुकाबला पर कपल ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा- 'प्रभु देवा प्रो मैक्स'
Chhath Puja 2024: इन चीजों के बिना है अधूरा है छठ का व्रत, जानें संपूर्ण पूजा विधि और सामग्री लिस्ट
Israel नहीं ले रहा थमने का नाम, सीरिया में ग्राउंड ऑपरशेन शुरू, Iran के टेरर ऑपरेटिव को दबोचा
प्यार के लिए पार कर डाली सीमा, प्रेमिका से मिलने की आस में पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक
Puri Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर की दीवारों में दरार, गंदे पानी के रिसाव से सेवादार हुए परेशान
प्रदूषण के कारण हो रही है गले में खराश तो इन नुस्खों से मिलेगा आराम, अपनाएं ये 5 अचूक उपाय