भारत
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की हलचल पूरे देश में नजर आ रही है. इस हलचल की सबसे बड़ी लहर रविवार को दिल्ली में दिखाई देगी, जब रामलीला मैदान पर एक ही मंच पर 13 बड़े दलों के नेता एकसाथ नजर आएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 में अब गिनती के दिन बचे हैं. पहले फेज में जिन जगहों पर मतदान होने वाला है, वहां लगातार चुनावी सभाएं और रैलियां हो रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज कई शहरों में रैली करने वाले हैं. कई नेताओं के पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने की हलचल भी चल रही है. सबसे ज्यादा निगाहें रविवार को होने वाली विपक्षी गठबंधन India की महारैली पर टिकी हुई हैं, जिसमें विपक्ष के ज्यादातर दिग्गज नेता एक ही मंच पर एकसाथ मौजूद रहकर केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे.
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को विपक्षी गठबंधन India में शामिल दलों की महारैली की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस महारैली के लिए इंडिया ब्लॉक से जुड़े सभी दलों के दिग्गज नेता भी शनिवार रात को ही दिल्ली पहुंचने लगे थे. इस रैली को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर आयोजित कर रहे हैं. महारैली स्थल पर जेल में बंद AAP कनवेनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इसके बाद लोगों के बीच एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि रामलीला मैदान क्या एक बार फिर केजरीवाल के लिए नया भाग्य लेकर आएगा?
#WATCH | Preparations underway at Delhi's Ramlila Maidan for the mega rally of INDIA alliance, to be held tomorrow. pic.twitter.com/WU8sll8oYC
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बता दें कि करीब 13 साल पहले रामलीला मैदान में ही अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अनशन के दम पर अरविंद केजरीवाल और AAP के अन्य नेताओं का भाग्य चमका था. तब यह अनशन कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के विरोध में था, जिसमें खुद केजरीवाल भी कई दिन तक भूखे रहे थे. इसके उलट रविवार को होने वाली महारैली के समय खुद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हुए हैं और जेल में हिरासत में हैं, जबकि कांग्रेस इस बार उनके साथ खड़ी हुई है.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले पर हमला हो गया है. शनिवार देर रात दो बार के सांसद बालियान के काफिले की गाड़ियों पर खतौली विधानसभा क्षेत्र में पथराव किया गया. पथराव की यह घटना मढ़करीमपुर गांव में उस समय हुई, जब बालियान चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए वहां पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ युवकों ने काफिले की गाड़ियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस पथराव में संजीव बालियान के साथ चुनाव प्रचार में जुटे करीब दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
भाजपा ने तमाम संभावनाओं के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को दोबारा टिकट नहीं दिया है. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर सीट से जीते थे और सांसद बने थे. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वे अपने लोकसभा क्षेत्र में कम ही दिखाई दिए थे. एक समय गुरदासपुर इलाके में सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगाकर जनता उन्हें ट्रोल भी किया था. ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. भाजपा ने शनिवार को जारी की अपनी 8वीं लिस्ट में यह बात सही साबित कर दी है. भाजपा ने गुरदासपुर सीट से दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया है. गुरदासपुर को पंजाब में बेहद हॉट सीट माना जाता है, क्योंकि सनी देओल से पहले यह दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की सीट रह चुकी है. हालांकि गुरदासपुर में विनोद खन्ना एक्टिव रहते थे और इस कारण आम जनता में लोकप्रिय भी थे.
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली से हटाए गए सांसद व सूफी गायक हंसराज हंस को पंजाब से टिकट दिया गया है. हंस को इस बार उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से टिकट नहीं मिला था, जहां से वो 5 लाख से ज्यादा वोट से जीते थे. अब हंस को फरीदकोट सीट से उतारा गया है, जबकि भाजपा जॉइन करने वालीं परनीत कौर को पटियाला और सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से उतारा गया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं, जो अब कांग्रेस से अलग होकर भाजपा के साथ आ चुके हैं. तरनजीत सिंह संधू को अमृतसर और दिनेश सिंह बब्बू गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की 8वीं लिस्ट में पंजाब के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए कुल 11 उम्मीदवार घोषित किए हैं.
BJP releases the 8th list of the Lok Sabha Candidates from Odisha, Punjab and West Bengal.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Dinesh Singh 'Babbu' to contest from Gurdaspur, Taranjit Singh Sandhu from Amritsar, Shushil Kumar Rinku from Jalandhar, Hans Raj Hans from Faridkot, Preneet Kaur from Patiala pic.twitter.com/3ohV44tAC5
महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की घोषणा के बीच जिस बारामती सीट पर सभी की नजर लगी हुई थी, उस पर शनिवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अजित पवार ने इस सीट पर अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP से टिकट दिया है, जिसके चलते इस सीट पर लोकसभा चुनाव अब पवार परिवार की अंदरूनी 'जंग' में बदल गया है. इस सीट पर शरद पवार ने पहले ही अपनी बेटी सुप्रिया सुले को NCP (SCP) से टिकट दिया हुआ है, जो अजित पवार की चचेरी बहन हैं. बारामती पवार परिवार की परंपरागत सीट है. माना जा रहा था कि अजित पवार अपनी बहन के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, लेकिन शनिवार को ये कयास गलत साबित हुए हैं.
NCP announces Sunetra Pawar as candidate from Baramati constituency for the upcoming Lok Sabha elections. Sunetra Pawar will contest against Supriya Sule who is the candidate for NCP (SCP)
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बिहार में रामविलास पासवान के परिवार में चल रही तकरार अब सुलह में बदलती दिख रही है. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इससे पासवान वोट बंटने का खतरा पैदा हो गया था. भाजपा ने चिराग की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से गठबंधन करते हुए उन्हें हाजीपुर समेत 5 सीट पर लड़ने का मौका दिया था. इससे नाराज होकर पशुपति ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने उम्मीदवार सभी सीटों पर उतारने की घोषणा कर दी थी. लेकिन शनिवार को नाराज पशुपति के सुर बदले दिखाई दिए. चिराग पासवान के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही पशुपति ने सोशल मीडिया पर हथियार डाल दिए. पशुपति ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने बायो में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया. फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं. हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA की जीत का समर्थन करेंगे.
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi
बिहार में राम विलास पासवान की राजनीतिक विरासत पर दावे की लड़ाई में आखिरकार चिराग पासवान ने पांच साल बाद अपने चाचा पशुपति पारस को पछाड़ दिया है. भाजपा के साथ लोक जनशक्ति (रामविलास) का गठबंधन करने में सफल रहे चिराग ने अपने हिस्से की पांचों सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. चिराग ने लोकसभा 2019 में अपनी पार्टी के सिंबल पर अपने अलावा जीते पांच में से 4 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. 2019 में जमुई सीट से जीते चिराग पासवान इस बार खुद अपने पिता रामविलास पासवान की परंपरागत हाजीपुर सीट से उतरेंगे, जबकि 2019 में वैशाली सीट से जीतीं श्रीमती वीणा देवी को एक बार फिर यहीं से मौका दिया गया है. जमुई सीट पर चिराग ने अपने करीबी नेता अरुण भारती को उतारा है, जबकि खगड़िया सीट पर राजेश वर्मा को और समस्तीपुर सीट पर श्रीमती शांभवी चौधरी को मौका दिया गया है.
#WATCH | Lok Janshakti Party (Ramvilas) releases a list of candidates for the upcoming Lok Sabha Elections.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Party Chief Chirag Paswan to contest from Hajipur. pic.twitter.com/qbZPzLQq4Y
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी मेनिफेस्टो कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के काम और दोबारा सरकार बनने पर किए जाने वाले कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने चुनावी घोषणापत्र की शक्ल में पेश करेगी. इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें इस कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है. साथ ही उनका साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी, जिन्हें इस कमेटी में कनवेनर की भूमिका दी गई है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को कमेटी में को-कनवेनर की भूमिका दी गई है. चुनावी घोषणापत्र तैयार करने वाली कमेटी में 27 लोग रखे गए हैं, जिनमें कई मौजूदा मुख्यमंत्री और कई पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. कमेटी के प्रमुख चेहरों में शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव, मोहन यादव, वसुंधरा राजे सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, किरण रिजिजू, राजीव चंद्रशेखर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र पटेल, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, विष्णु देव साय आदि शामिल हैं.
विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में 31 मार्च को होने वाली महारैली की तैयारियां तेज हो गई हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शनिवार को रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. कल्पना दिल्ली पहुंचते ही आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची और वहां उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल अलग-अलग मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं. ऐसे में इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
#WATCH झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। pic.twitter.com/Gl7YrWaiBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
सुनीता केजरीवाल से मिलने के बाद कल्पना सोरेन ने कहा, 2 महीने पहले झारखंड में हुई घटना जैसा ही काम दिल्ली में भी हुआ है. मैंने सुनीता केजरीवाल से मिलकर उनका दुख दर्द बांटा है. हमने इस लड़ाई को बहुत आगे ले जाने का प्रण लिया है. केजरीवाल के साथ पूरा झारखंड खड़ा है. कल्पना सोरेन ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने की बात कही है.
उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की तिथि आज
लोकसभा चुनाव 2024: पहला चरण: बिहार को छोड़कर उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि आज है.
Anupamaa के सेट पर क्रू मेंबर की मौत पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बताई असल वजह
Delhi Politics: एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर साधा निशाना, आतिशी को बताया बेहतर CM
जम्मू में कश्मीरी पंडितों की 'रोजी-रोटी' पर सवाल! दुकानों पर चला बुलडोजर, घेरे में अब्दुल्ला सरकार
London में US Embassy के बाहर जोरदार धमाके से हड़कंप, पुलिस ने पूरे इलाके में लगाया लॉकडाउन
मूली से भी ज्यादा फायदेमंद हैं इसके पत्ते, डायबिटीज समेत कई बीमारियों को रखते हैं दूर
Maharashtra Election: नतीजों से पहले ही शुरू हुआ खेल! अजित पवार को CM बताने वाले लगे पोस्टर
मोहिनी की वजह से हुआ AR Rahman का तलाक? बेटे ने लगाई क्लास, बोले 'दिल टूट गया है'
Cash for Vote मामले में नया मोड़, विनोद तावड़े ने राहुल, खड़गे और सुप्रिया को भेजा लीगल नोटिस
Diabetes मरीजों के लिए कारगर है इन 5 मसालों का पानी, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में विकेटों का पतझड़, बने ये 5 अजब रिकॉर्ड
Mental Health के लिए भी खतरनाक है Air Pollution, जानें क्या पड़ता है दिमाग पर असर
Sana Khan के घर में फिर से गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार मां बनने वाली हैं पूर्व एक्ट्रेस
सुप्रीम लीडर Khamenei के बारे में क्यों सच छुपा रहा है Iran? रिपोर्ट्स में कैंसर से जूझने का दावा
High Uric Acid या Arthritis के हैं मरीज? इस सब्जी से करें परहेज, इन लोगों के लिए भी है नुकसानदेह
Supreme Court ने Pollution पर फिर लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, 'आपके जवाब से हम संतुष्ट नहीं'
सेहत का खजाना है गुड, सर्दियों में रोजाना खाने से मिलेंगे ये कमाल के फायदे
Mumbai: नशे में पति ने 5 साल के बेटे के सामने पत्नी की कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
Maharashtra Election: नतीजों से पहले ही अघाड़ी में टेंशन, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की ऑनलाइन मीटिंग
Aishwarya संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन को सताई याद! पोस्ट कर कही ये बात
UP: शादी के 2 दिन पहले दूल्हा-दुल्हन ने लगाई फांसी, परिवार ने बताई चौंकाने वाली वजह
IND vs AUS 1st Test: दूसरे सेशन में ही ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काटा गदर
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को किया ढ़ेर
Pregnancy के बाद बढ़ गई है पेट की चर्बी, तो इन घरेलू उपायों से करें कम
Joint Pain से सर्दी-खांसी तक, इन समस्याओं को दूर रखता है ये स्पेशल लड्डू
सर्दी में लग रही है ज्यादा ठंड? इन चीजों को खाकर गर्म रखें शरीर
IPL 2025: फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 की तारीख का ऐलान; अगले तीन सीजन का शेड्यूल आया सामने!
Daytime Sleepiness: क्या रातभर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद? इन टिप्स को फॉलो कर दूर करें आलस
इंजीनियर से बॉलीवुड का स्टार बना ये एक्टर, पहली फिल्म के लिए मिले थे 70 हजार, आज 40 करोड़ है फीस
Pakistan: 'इमरान खान को सत्ता से हटाने में सऊदी अरब का हाथ', बुशरा बीबी ने रोते हुए किया बड़ा खुलासा
पति के लिए लंकी और प्यार करने वाली होती हैं P, R और S नाम की लड़कियां, जानें कैसा होता है स्वभाव
क्या कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu की राजनीति में फिर से होगी एंट्री? खुद दे दिया जवाब
जब एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी कद की महिला, Viral Video में दिखा ऐसा नजारा
गरमा-गर्म खाना या चाय बन सकता है कैंसर का कारण, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह : Study
शादी में पहुंचे Nayanthara-Dhanush, किया एक दूसरे को इग्नोर, वीडियो वायरल
Viral: नौकरी छोड़ने की बात पर बॉस ने दिया ऐसा रिएक्शन, लड़की के छलक पड़े आंसू! देखें Video
Delhi Pollution: जानलेवा होती जा रही है दिल्ली की आबोहवा, मालवीय नगर में 503 पर पहुंचा AQI
ग्रहों के राजकुमार जल्द करेंगे गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, शुरू हो सकता है कठिन समय
AR Rahman क्यों बने थे हिंदू से मुसलमान? कैसे हुई थी पत्नी सायरा संग शादी
चेहरे पर निखार लाएगा शहद और टमाटर का Face Pack, जानें बनाने और लगाने का तरीका
अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल
Pushpa 2 की रिलीज डेट हो सकती है पोस्टपोन? Allu Arjun के इस सीन की शूटिंग बाकी!
Israel-Hamas: इजरायल ने गाजा पर फिर से किया बड़ा हमला, रिफ्यूजी कैंप पर स्ट्राइक, 88 की मौत
Weather Updates: दिल्ली-NCR में रोज की रोज बढ़ती जा रही है ठंड, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
AR Rahman और Saira के अलग होने की क्या है वजह? जानें क्यों टूट रही है 29 साल बाद शादी
ग्राफिटी में दिखाया नॉर्थ ईस्ट के कलाकारों ने ऐसा हुनर, हैरान रह गए रंगों का जादू देखकर लोग
Banana Auction: इस केले को खरीदने के लिए अमीरों में मची होड़, 52 करोड़ रुपये में हुआ सेल
Rajasthan Shocking News : झुंझुनू में पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत शख्स!
Bitcoin Scam के देश में दर्ज सभी केस की जांच CBI करेगी, Sharad Pawar फैमिली तक है घोटाले की आंच
मातम में बदलीं खुशियां, शादी के स्टेज पर तोहफा देते समय Amazon कर्मचारी की मौत
कारण जो बताते हैं कि ईरान-इजरायल युद्ध में बम बारूद से ज्यादा खतरनाक हैं जासूसी-इंटेलिजेंस
Gautam Adani को एक और बड़ा झटका, केन्या ने सभी डील को किया रद्द, जानें कितना हुआ नुकसान
Health Tips: चाय में मिलाकर पीएं ये एक चीज, सर्दी-खांसी और जुकाम से तुरंत मिलेगा आराम
'कृपया मरने से 3 दिन पहले बता दें कंपनी को' Sick Leave पर लगी रोक तो भड़क उठे लोग, निकाला ऐसे गुस्सा
महिला को पैदा हुए एक साथ 4 बच्चे, PHOTOS देख मुस्कुरा देंगे आप
पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी घटना, यात्री वाहनों पर हमले में मारे गए करीब 38 लोग
Russia ने दागी यूक्रेन पर परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल, क्या इसे मान लें US को लास्ट वॉर्निंग?
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को HC से बड़ा झटका, आबकारी नीति मामले में ट्रायल पर रोक से इनकार
Aishwarya Rajinikanth और Dhanush के बीच नहीं होगी सुलह, इस तारीख को आएगा तलाक पर आखिरी फैसला
बढ़ते प्रदूषण में फेफड़ों को डिटॉक्स करने के लिए इन 5 फलों को करें डाइट में शामिल
दिल्ली-NCR के श्मशान घाट की हवा सबसे साफ, जलती चिताओं के बीच चौंका देगा यहां के AQI का आंकड़ा