Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Northeast elections 2023 Results Live: पूर्वोत्तर की चुनावी तस्वीर साफ, त्रिपुरा-नगालैंड में BJP की सत्ता में वापसी तय, मेघालय में त्रिशंकु सरकार

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की गिनती जारी है. त्रिपुरा में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर जाती नजर आ रही है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

Northeast elections 2023 Results Live: पूर्वोत्तर की चुनावी तस्वीर साफ, त्रिपुरा-नगालैंड में BJP की सत्ता में वापसी तय, मेघालय में त्रिशंकु सरकार

Northeast elections 2023 Results Live:

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

Northeast elections 2023 Results Live: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की गिनती जारी है. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाता नजर आर रहा है. वहीं मेघालय में हंग असेंबली के आसार हैं. पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए लगातार पेज रिफ्रेश करते रहें. जानिए पूर्वोत्तर के चुनावों के बारे में सबकुछ.

LIVE BLOG

  • 02 Mar 2023, 16:35 PM

    बीजेपी की जीत पर बोले राजनाथ सिंह


    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में बीजेपी को शानदार कामयाबी मिली है. आगामी चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. कांग्रेस मोदी खिलाफ उल्टा सीधा बोलती है. मेघालय में भी बीजेपी ने अच्छा प्रर्दशन किया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 15:51 PM

    पूर्वोत्तर के दो राज्यों में बीजेपी की वापसी


    पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों की चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो गई है. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी कर रही है. जबकि मेघालय में त्रिशंकु पेंच फंस गया है. चुनाव आयोग के अभी तक के नतीजों में त्रिपुरा की 60 विधासनभा सीटों में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें 29 सीट पर जीत दर्ज कर ली है और 4 पर आगे चल रही है. नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन 36 पर आगे है. जबकि मेघालय में बीजेपी को सिर्फ 4 सीटें मिल रही हैं. यहां एनपीपी 25 सीट के साथ लीड पर है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 15:33 PM

    AAP का कांग्रेस पर तंज


    पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में कांग्रेस की हालत खराब है. अभी तक के नतीजों में त्रिपुरा-नगालैंड और मेघालय में कांग्रेस डबल डिजीट में सीट नहीं आ पा रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभा भारद्वाज ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, ' कृपया ध्यान दें-मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं लड़ी, कांग्रेस फिर भी हारी है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 15:19 PM

    अगरतला में BJP कार्यालय में जश्न


    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और टाउन बारडोवली से बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा अगरतला में पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. अभी तक नतीजों में बीजेपी ने 60 सीटों में से 15 पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 18 पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 14:14 PM

    त्रिपुरा में BJP ने जीत लीं 5 सीटें

    त्रिपुरा की 9 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. 5 पर बीजेपी, 1 पर IPFT और 3 पर TIPRA MOTHA पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी 28, लेफ्ट 14 और TIPRA 9 सीटों पर आगे है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:49 PM

    मेघालय के नतीजों पर क्या बोले कोनराड संगमा? 



    मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा ने कहा है कि उन्हें अभी फाइनल नतीजों का इंतजार है. कोनराड संगमा की पार्टी सबसे आगे चल रही है लेकिन बहुमत के आंकड़े दूर हैं. उनके भाई जेम्स संगमा दारेंग्रे विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:25 PM

    Northeast Election Result 2023: कांग्रेस नेता बोले- जनता ने नहीं EVM मशीन ने हराया-




    s

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:16 PM

    त्रिपुरा में शिक्षामंत्री बचा ले गए अपनी सीट



    त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री, बीजेपी के रतन लाल नाथ ने 7,385 मतों से मोहनपुर सीट पर जीत दर्ज की, आईपीएफटी के सुक्ला चरण नोआतिया ने जोलाईबाड़ी सीट पर 375 मतों से जीत हासिल की.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:14 PM

    मेघालय में हंग असेंबली के आसार



    मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर NPP उभरी है. यहां निर्दलीय 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी 5-5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:06 PM

    त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत



    त्रिपुरा में बीजेपी को 34 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है. लेफ्ट 13, टीएमपी 12 सीटों पर आगे है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:04 PM

    मेघालय में किसका जलवा कायम है?



    नगालैंड में NDPP एनडीपीपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं,  त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 13:03 PM

    नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन को मिल रही है सत्ता



    नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन सत्ता में आ रही है. अभी तक गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. वहीं 2 सीटों पर जीत हासिल की है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 12:27 PM

    तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने क्यों किया मजेदार ट्वीट?



    तेमजेन अपनी सीट से पीछे चल रहे थे. तभी उन्हें शाहरुख खान का डायलॉग याद आ गया. पढ़ें मजेदार ट्वीट.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 11:40 AM

    नगालैंड में BJP-NDPP गठबंधन की बनेगी सरकार



    नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी हो रही है. एनडीए गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. दो सीटों पर गठबंधन को जीत मिल गई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 11:36 AM

    नगालैंड में क्या कह रहे हैं आंकड़े?



    बीजेपी गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीटों पर. एनपीएफ 2 सीटों पर और एनसीपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 11:18 AM

    वोटों की गिनती जारी, कांग्रेस ने EVM राग अलापा

    s

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 11:16 AM

    नगालैंड में NDA की वापसी



    नगालैंड में NDPP की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 11:15 AM

    मेघालय में TMC ने जमाया पांव



    मेघालय में एनपीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. NPP 22, निर्दलीय उम्मीदवार 19, बीजेपी 7, कांग्रेस 5 और TMC 6 सीटों पर आगे है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:31 AM

    त्रिपुरा में बीजेपी 28 सीटों पर आगे, 6 पर कांग्रेस


    त्रिपुरा में बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान बता रहे हैं कि राज्य में बीजेपी सरकार बना रही है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:29 AM

    Northeast Election Results 2023: शुरुआती रुझानों को लेकर BJP-Congress आमने सामने



    s

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:27 AM

    त्रिपुरा में बीजेपी को कौन सी पार्टियां दे रही हैं टक्कर? 



    त्रिपुरा राजघराने के प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा का जलवा कायम है. उन्होंने ठीक चुनावों से पहले टिपरा मोथा पार्टी बना ली थी. उनकी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. टिपरा मोथा पार्टी कुल 13 सीटों पर आगे चल रही है. 
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:20 AM

    मतगणना से पहले क्यों भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता?

    s

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:18 AM

    त्रिपुरा के लिए क्या हैं चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े?
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:13 AM

    त्रिपुरा में बहुमत के आंकड़े से पिछड़ रही बीजेपी



    त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से पिछड़ती जा रही है. बीजेपी सिर्फ 29 सीटों पर आगे है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 10:05 AM

    त्रिपुरा में 30 सीटों पर बीजेपी आगे



    त्रिपुरा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. पहले बीजेपी शुरुआती रुझानों में 40 सीटों पर आगे चल रही थी. तेजी से समीकरण बदल रहे हैं.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:53 AM

    त्रिपुरा में 259 उम्मीदवारों में से 20 महिला उम्मीदवार

    s

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:46 AM

    s

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:36 AM

    त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में किसे मिलेगी सत्ता? पढ़ें ताजा रुझान 



    त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर बीजेपी 36, लेफ्ट 15 और टीएमपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 37 सीटों पर आगे चल रहा है. एनपीएफ 8 और कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों बढ़त हासिलए किए हैं. वहीं मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:35 AM

    मेघालय में एनपीपी आगे, किसकी होगी जीत?



    मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 6, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है. पल पल के अपडेट्स जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:34 AM

    त्रिपुरा में बीजेपी को 40 सीटों पर हासिल कर रही बढ़त



    त्रिपुरा में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी 40 सीटों पर आगे है. 5 पर लेफ्ट, 5 पर टीएमपी आगे चल रही है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:21 AM

    Nagaland Result 2023 : नगालैंड में NDPP की सत्ता में हो सकती है वापसी



     नगालैंड में NDPP की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे है. जबकि एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 02 Mar 2023, 9:20 AM

    त्रिपुरा में BJP बरकरार रख पाएगी सत्ता?

    त्रिपुरा में 16 फरवरी के मतदान हुआ था. मतदान में रिकॉर्ड 86% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को 60 में से 30-45 सीट तक मिलने के आसार जताए गए हैं, लेकिन एक एग्जिट पोल में भाजपा की सीट 25 के आसपास सिमटने के संकेत दिए हैं. ऐसा हुआ तो यहां भाजपा को अपनी सत्ता बचाए रखने में परेशानी होगी. परिणाम के बाद ही तय होगा कि भाजपा ने बीच में ही मुख्यमंत्री बदलकर सत्ता विरोधी रूझान को कम करने की जो रणनीति अपनाई थी, वो कितना काम आई है. एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा के राजवंश से जुड़े प्रद्योत माणिक्य वर्मा की नवगठित पार्टी टिपरा मोथा को भी बढ़िया सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि टिपरा मोथा ही यहां किंगमेकर रहेगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement