Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दिल्ली पर कब्जे के लिए महाराष्ट्र में चाय पर चर्चा, क्या 2024 में BJP को सेंध लगाएगी केजरीवाल, ठाकरे और मान की जुगलबंदी?

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कई राज्यों पर नजर है. यही वजह है कि एक के बाद एक दौरा करेंगे.

दिल्ली पर कब्जे के लिए महाराष्ट्र में चाय पर चर्चा, क्या 2024 में BJP को सेंध लगाएगी केजरीवाल, ठाकरे और म��ान की जुगलबंदी?

Arvind Kejriwal Meets Uddhav Thackeray

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. केजरीवाल महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 2024 की रणनीति और विपक्ष को एकसाथ लाने को लेकर चर्चा हुई.

मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम लंबे समय से मिलना चाहते थे. यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम क्यों मिलना चाहते थे. देशभर से कई अन्य वरिष्ठ नेता मुझसे मिलने के लिए संपर्क कर रहे हैं.

केजरीवाल ने उद्धव की जमकर तारीफ
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महमारी के दौरान सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे के काम की प्रशंसा की. केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह कहने में बिल्कुल संकोच नहीं कि दिल्ली ने महाराष्ट्र से बहुत कुछ सीखा था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान उद्धव सरकार के द्वारा अच्छे अभ्यास शुरू किए गए थे, जिनका हमने पालन किया. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कई राज्यों और लोकसभा चुनाव पर नजर है. यही वजह है कि केजरीवाल अलग-अलग राज्यों के दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में फिर बवाल, वोटों की गिनती के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, महिला के बाल खींचे  

इन चार राज्यों का दौरा करेंगे केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कई राज्यों पर नजर है. इसका लेकर केजरीवाल कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. केजरीवाल अगले महीने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. जहां केजरीवाल AAP के लिए जुगलबंदी शुरू करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल 4 मार्च को कर्नाटक में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और इस समय वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है. 

उन्होंने बताया कि केजरीवाल 5 मार्च को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे जहां पर इस साल विधानसभा चुनाव होने है. उसके बाद 13 मार्च को राजस्थान जाने का कार्यक्रम है जहां की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है. उसके बाद मध्यप्रदेश का दौरा केजरीवाल 14 मार्च को करेंगे जहां पर भाजपा सत्ता में है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर संस्कृत में तंज, बताया 'त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये' का अर्थ

इन चार राज्यों के आगामी विधानसभा ‘आप’ के मैदान में होने की वजह से रोचक होने की उम्मीद है जिसका मनोबल पंजाब, गुजरात और गोवा में पिछले साल हुए चुनाव में मिले मतों से ऊंचा है. केजरीवाल नीत पार्टी ने पिछले साल मार्च में पंजाब की सत्ता पर एकतरफा जीत के साथ कब्जा किया था और भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में भी पार्टी ने दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 13 प्रतिशत मतों के साथ पांच सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी. ‘आप’ ने गोवा विधानसभा में भी पिछले साल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और दो सीटों पर जीत दर्ज की. इन तीनों राज्यों में पार्टी को मिली सफलता के बाद निर्वाचन आयोग ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
AAP ने कर्नाटक, छत्तीसगढ़,राजस्थान और मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में वह इन राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आप ने कर्नाटक की 224 सीटों में से 28 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 85 पर राजस्थान की 200 सीटों में 142 पर और मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 208 पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन एक भी सीट जीतने में असफल रही थी. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement