Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'पहले फोन हैक, फिर गिरफ्तारी' ममता बनर्जी का दावा '2024 से पहले BJP रच रही बड़ी साजिश'

ममता बनर्जी ने दावा किया कि 2024 से पहले बीजेपी सभी विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. ताकि उन्हें गिरफ्तार कर उनका वोट अपने पाले में किया जा सके.

'पहले फोन हैक, फिर गिरफ्तारी' ममता बनर्जी का दावा '2024 से पहले BJP रच रही बड़ी साजिश'
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 नवंबर को आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि कई अन्य नेताओं को भी नोटिस दिए गए हैं.

ममता बनर्जी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के सांसदों के फोन हैक किए जा रहे हैं. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने केंद्र से पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की रकम जारी करने की मांग दोहराते हुए उनकी पार्टी द्वारा निर्धारित एक नवंबर की समय सीमा को 16 नवंबर तक बढ़ा दिया. ममता ने कहा, ‘‘अगले साल के चुनाव से पहले, वे (भाजपा) सभी विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं. वे चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे (विपक्षी नेताओं से) खाली देश में अपने लिए वोट कर सकें. वे एक साजिश रच रहे हैं.’

मनरेगा को लेकर दी चेतावनी
राज्य की बकाया मनरेगा राशि के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने वादा किया था कि वह इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाएंगे. बनर्जी ने कहा कि आज आखिरी दिन था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. अगर 16 नवंबर तक मनरेगा का बकाया नहीं चुकाया गया तो हम अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि 15 नवंबर को उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर अपने अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए शहर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक बैठक करेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में डीजल बसों की नो एंट्री, लागू हुआ GRAP-2, जानिए किन-किन चीजों पर लगी पाबंदी 

केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश
आम आदमी पार्टी (आप) ने भी आरोप लगाया कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योजना के हिस्से के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले नेता होंगे. आप नेता राघव चड्ढा ने दावा किया कि 2014 से जांच एजेंसियों ने 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस 'इंडिया' गठबंधन बनने के बाद से भाजपा परेशान हो चुकी है. हमें सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने (भाजपा ने) 'इंडिया' गठबंधन के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई है.

उन्होंने आरोप लगाया, ''केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नंबर है. इन नेताओं के बाद वे (भाजपा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और फिर महाराष्ट्र की शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.' (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement