Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CBSE 10th-12th Result 2022: आज हो सकता है रिजल्ट की तारीख का ऐलान! ये है ताजा अपडेट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो CBSE Board पहले कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा और फिर 12वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. स्टेट्स चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेंडेंशियल्स दर्ज करना होगा.

CBSE 10th-12th Result 2022: आज हो सकता है रिजल्ट की तारीख का ऐलान! ये है ताजा अपडेट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: सीबीएसई 10वीं और 12वीं (CBSE 10th 12th Result 2022) 2022 की परीक्षा देने वाले लगभग 35 लाख छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.  माना जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी 22 जुलाई 2022 को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नतीजे जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख पाएंगे. 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो CBSE Board पहले कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा और फिर 12वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. स्टेट्स चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेंडेंशियल्स दर्ज करना होगा.

यह भी पढ़ें- जमीनी स्तर के सियासतदां से प्रथम नागरिक बनने तक, जानिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा सफर

बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि 12वीं में यह संख्या करीब 14 लाख के आसपास रही. साल 2021 में बोर्ड ने ऐलान किया था कि 2022 में बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में होगी. इसके चलते अप्रैल से जून 2022 तक कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-2 की परीक्षा आयोजित की गई थी. 

बोर्ड पहले ही टर्म 1 के परिणाम घोषित कर चुका है. वहीं, अब जल्द ही 10वीं और 12वीं टर्म 2 के रिजल्ट जारी होने के उम्मीद जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें-  द्रौपदी मुर्मू की जीत का सबसे बड़ा ये है कारण, आज मिलने पहुंचेंगे NDA के सभी मुख्यमंत्री

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर जाकर CBSE 10th Result 2022 / CBSE 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement