Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जमकर मारपीट, कई राउंड फायरिंग, जानें बिहार में BJP के कार्यक्रम में क्यों मचा बवाल

Bihar News: बीजेपी के इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह को शामिल होना था. लेकिन वो वापस लौट गए.

जमकर मारपीट, कई राउंड फायरिंग, जानें बिहार में BJP के कार्यक्रम में क्यों मचा बवाल

BJP meeting Uproar

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बिहार के मधेपुरा में रविवार दोपहर बीजेपी के एक कार्यक्रम में बवाल हो गया. केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मुरलीगंज गोल बाजार स्थित धर्मशाला में एक कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह को शामिल होना था. लेकिन उनके आने से पहले ही दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. इसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल बीजेपी नेता का नाम संजय भगत बताया जा रहा है. वह पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल उनकी हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरूआत बीजेपी नेता पंकज पटेल और संजय भगत गुट के बीच हुई थी. दोनों गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गई. दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं और लात-घूंसों से हमला किया गया. 

ये भी पढ़ें- एकजुट नजर आ रहे 'दल' लेकिन 'दिल' जुड़ने की राह में कई मुश्किलें, वजह क्या है?

बीजेपी के एक कार्यकर्ता के लगी गोली
हाथापाई के बाद पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दूसरे गुट का संजय भगत घायल हो गया. संजय के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा. लहूलुहान कार्यकर्ता को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बवाल में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति अल-सिसी ने 'Order of The Nile' से नवाजा

आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी पंकज पटेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि विवाद किस बात से शुरू हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement