Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

JEE Mains 2024 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट इस लिंक पर करें चेक

NTA JEE Main Session 1 Result 2024: जेईई मेन्स सेशन-1 के लिए इस साल रिकॉर्ड 12 लाख ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2029 के मुकाबले सबसे अधिक था.

Latest News
JEE Mains 2024 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट इस लिंक पर करें चेक

jee main 2024 result

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2024 सेशन-1 का रिजल्ट (JEE Mains Result 2024 Declared) घोषित कर दिया है. छात्र अपना स्कोरबोर्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac पर जाकर देख सकते हैं. या फिर नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट जाकर भी चेक सकते हैं.

इस साल 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इनमें एक भी लड़की नहीं है. लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेश ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टॉप किया है. इससे पहले NTA ने जेईई मेन्स जनवरी सत्र 2024 के लिए आंसर-की जारी की थी. अब परिणाम और स्कोरकार्ड को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है.

jee, jee mains result, jee main 2024 result out, jee main 2024 cut off, iit jee, JEE Main 2024 Result Declared, jeemain.nta.ac.in, jee mains session I scorecard link, sarkari result, nta jee mains result, jee mains scorecard, जेईई मेन्स, जेईई रिजल्ट, जेईई मेन्स रिजल्ट जारी

NTA के अनुसार, जेईई मेन सेशन-1 के लिए इस साल रिकॉर्ड 12 लाख 31 हजार 874 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2029 के मुकाबले सबसे अधिक था. इनमें JEE Paper-1 (बीटेक, बीई) में करीब 95.8 फीसदी छात्रों ने एग्जाम दिया, जबकि पेपर-2 (बीआर्क व बी प्लानिंग) 75 फीसदी अभ्यर्थियों पेपर में बैठे थे.

JEE Mains Result 2024-कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले एनटीए जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर जेईई मेन्स स्कोरकार्ड लिंक लाइन ऊपर चल रही होगी, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • जेईई मेन सेशन-1 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
  • या फिर इस JEE Main Result Direct Link क्लिक करके देख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement