Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, यूपी से सुधांशु त्रिवेदी और RPN सिंह का नाम 

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Latest News
Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, यूपी से सुधांशु त्रिवेदी और RPN सिंह का नाम 

अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यूपी से आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लिए 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश से बीजेपी 7 कैंडिडेट्स को राज्यसभा भेजेगी. इनमें आरपीएन सिंह, पार्टी प्रवक्ता सुधाशूं त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, श्रीमति साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ. संगीता बलवंत और नवीन जैन का नाम शामिल है. यूपी में 10 सीटों पर चुनाव होना है. अभी 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में है.

जीतन राम मांझी को लगा झटका
वहीं, बिहार से पार्टी ने डॉ. धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह,  उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, हरियाणा से सुभाष बराला, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में सुशील मोदी और HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी का नाम नहीं है. एनडीए की तीन सीटों पर 2 सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि एक सीट पर जेडीयू के किसी सदस्य को उतारा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- U19 WC Final Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया का सपना टूटा  

बंगाल में TMC ने की उम्मीदवारों की घोषणा
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य लोगों के नामों की रविवार को घोषणा की. टीएमसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें’.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement