Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जलाशयों में 90 फीसदी तक भरा पानी, फिर भी पिछले साल से कम, वजह क्या है?

भारी बारिश के बाद देश के जलाशय 90 फीसदी तक भर गए हैं. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य ऐसे हैं, जहां बारिश कम हुई है.

Latest News
जलाशयों में 90 फीसदी तक भरा पानी, फिर भी पिछले साल से कम, वजह क्या है?

90 फीसदी क्षमता तक भरे हैं देश के जलाशय. (सांकेतिक तस्वीर)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश में इस साल भीषण बारिश हुई है. सरकारी कैलेंडर से अलग सितंबर-अक्टूबर के महीने में भी लगातार बारिश होती रही है. CWC की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के जलाशयों में पानी लबालब भरा हुआ है. यूपी समेत 6 राज्यों के जलाशयों में पिछले साल से कम पानी मौजूद है.

पानी से लबालब हैं देश के जलाशय

पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद देश के जलाशयों में पानी की स्थिति और बेहतर हो गई है. 13 अक्तूबर तक देश के जलाशय में अपनी क्षमता के 90 प्रतिशत तक भरे हुए थे. इसी साल बांधों में जमा पानी पिछले साल से 8 % ज्यादा है. वहीं अगर 10 सालों के औसत से तुलना करें तो ये 17% ज्यादा है.

UK Prime Minister Liz Truss quits: प्रधानमंत्री के तौर पर कैसा रहा लिज़ ट्रस के 45 दिनों का कार्यकाल?

देश के कुल 143 बड़े जलाशयों में से 134 अपनी सामान्य क्षमता (10 साल की औसत) से 80% से ज्यादा भरे हुए हैं. सिर्फ 2 बांध ऐसे हैं जो अपनी सामान्य औसत से 50% नीचे चल रहे हैं.

पूर्वी क्षेत्र के जलाशयों में अपेक्षाकृत कम पानी

उतर क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के 10 जलाशय शामिल हैं. ये बांध अपनी क्षमता के 90% तक भर चुके है. पिछले 10 सालों की औसत 65% और पिछले साल की औसत से 81% थी. वहीं पूर्वी क्षेत्र में झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड और बिहार राज्यों के 21 बांध शामिल हैं.

Liz Truss Resign: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के इस्तीफे की वजह क्या है? 6 पॉइंट्स में जानिए

इस साल अब तक ये बांध अपने क्षमता के 78 % तक भर चुके हैं. वहीं पिछले साल क्षेत्र के जलाशय अपनी क्षमता के 73 % तक भरे थे. वहीं अगर 10 सालों की बांध भरने की औसत 77 % के करीब रही है.

वहीं पश्चिम क्षेत्र में गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं. ये बांध 97 फीसदी तक भर गए हैं जबकि पिछले साल ये 87% और 10 साल पहले 76% भरे थे. मध्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 26 जलाशय शामिल हैं. ये जलाशय इस साल 13 अक्तूबर तक क्षमता के 87 % तक भरे हुए हैं. वहीं 10 साल की औसत 83% भराव की थी.

दक्षिण क्षेत्र में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडू राज्यों में कुल 40 जलाशय हैं, जो अपनी क्षमता के 92% तक भरे हुए हैं. पिछले साल वो अपनी क्षमता के 89% तक भरे हुए हैं. वहीं 10 सालों की जलाशय भराव की औसत 70% रही है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री Liz Truss ने पद से दिया इस्तीफा, 45 दिन भी नहीं संभाल पाईं सरकार!

यूपी समेत इन 6 राज्यों में पिछले साल से कम पानी जिन राज्यों के जलाशयों में पिछले साल से ज्यादा पानी भरा हुआ है, उनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, त्रिपुरा, नागालैंड, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और केरल के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले कम पानी जमा है.

10 साल के जलभराव औसत को कहा जाता है ‘सामान्य’

किसी भी जलाशय में 10 सालों के जल के औसत को ‘सामान्य भराव’ माना जाता है. इस सामान्य भराव से 20% से कम पानी जमा होने पर इसे आधिकारिक रुप से ‘कमी’ घोषित करते हैं. वहीं अगर जल भराव अपनी सामान्य क्षमता यानी 10 साल के औसत से अगर 60 % तक कम हो जाए तो इसे ‘अत्याधिक कमी’ कहा जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement