Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

आरिफ की तरह अब इस युवक का दोस्त बना सारस, जहां भी जाता पीछे-पीछे आता पक्षी, डर से उठाया ये कदम

Azamgarh News: ग्रामीणों का कहना है कि वह नहीं चाहते थे कि सुनील दुबे की हालत भी आरिफ की तरह हो जाए, इसलिए उन्होंने सारस को वन विभाग को सौंप दिया.

आरिफ की तरह अब इस युवक का दोस्त बना सारस, जहां भी जाता पीछे-पीछे आता पक्षी, डर से उठाया ये कदम

Saras Frindship

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सारस (Saras) पक्षी की दोस्ती की चर्चा जोरों पर है. इस बार अमेठी के आरिफ की नहीं बल्कि आजमगढ़ के सुनील दुबे की है. तहबरपुर के गांव में रहने वाले सुनील कई दिनों सो सारस के साथ रहा था. वह जहां भी जाता सारस उसके पीछे-पीछे जाता था. यह नजारा जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद वन विभाग की टीम अपने साथ लेकर चली गई. सुनील के साथ सारस की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, तहबरपुर के खपसा में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक सारस पक्षी अचानक गांव के पास आ गया था. वह गांव में रहने वाले सुनील दुबे नामक युवक को मिल गया. सुनील अपने घर के लिए आया तो वह उसके पीछे-पीछे आ गया. कई दिन से पक्षी युवक के साथ रह रहा था. सारस का युवक के साथ प्रेम इतना बढ़ गया था कि वह जहां भी जाता वह उसके साथ-साथ चला जाता था. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान को लेकर कांग्रेस का मंथन, राहुल ने निकाला गहलोत-पायलट के बीच सुलह का फॉर्मूला?

इस डर की वजह से वन विभाग को सौंपा सारस
उन्होंने कहा कि सारस का इस तरह प्रेम देखकर उन्हें अमेठी के आरिफ और उसके दोस्त सारस के जुदा होने की याद आ गई. ग्रामीणों का कहना है कि वह नहीं चाहते थे कि सुनील की हालत आरिफ की तरह हो जाए, इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना देने का फैसला किया. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम आ गई और सारस को अपने साथ ले गई. हम लोगों ने पक्षी को सौंप दिया जिससे वह सुरक्षित और अच्छी जगह पर रह सके.

आरिफ और सारस की दोस्ती ने बटोरी थी सुर्खियां
बता दें कि इससे पहले अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती ने पूरी देश में खूब सुर्खियों बटोरी थीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी दोस्ती का वीडियो ट्वीट किया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आरिफ से सारस को लेकर कानपुर चिड़ियाघर में भेज दिया था. लेकिन सारस आरिफ से इस कदर प्रेम करने लग गया था कि चिड़ियाघर में कई दिन तक उसने खाना नहीं खाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement