Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मेरे PS ने गलती की है तो कर लो गिरफ्तार, हमको दिक्कत नहीं....' NEET पेपर लीक पर बोले तेजस्वी यादव

NEET Paper Leak 2024: NEET पेपर लीक मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav के PS प्रवीण कुमार का नाम आने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो.....

Latest News
'मेरे PS ने गलती की है तो कर लो गिरफ्तार, हमको दिक्कत नहीं....' NEET पेपर लीक पर बोले तेजस्वी यादव
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

NEET Paper Leak 2024: NEET पेपर लीक और धांधली के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने Tejashwi Yadav को घेरते हुए उनके Personal secretary प्रीतम कुमार पर आरोप लगाया था. इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी यादव का कहना है कि "अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते है तो उन्हें गिरफ्तार कर लीजिए मुझे कोई दिक्कत नहीं है."

मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं....
साथ ही तेजस्वी ने कहा  'PA, PS सबको CM बुलाए और पूछताछ करले, EOU ने कुछ नहीं कहा है हमारे PA पर, ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि "इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें'


यह भी पढ़ें- Canada News: कनाडा में Khalistan 'जन अदालत' लगाने और PM Modi का पुतला फूंकने से भारत नाराज, उठाया है अब ये कदम


मेरा नाम घसीटने से कुछ फायदा नहीं 
Tejashwi Yadav ने कहा 'इस मामले में मेरा नाम घसीटने से कुछ फायदा नहीं है, उल्टा ये किंगपिन को बचाना चाहते हैं इसलिए मामले को डाइवर्ट कर रहे हैं, तस्वीर सामने आई है सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की, उस पर क्या बोलेंगे.' उन्होंने कहा "इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अमित आनंद है उस पर कार्यवाई करनी चाहिए' 


यह भी पढ़ें- मनी लॉड्रिंग मामले में CM अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, जानें कब आएंगे जेल से बाहर 


डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लगाए थे आरोप
दरअसल बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस पर आरोप लगाया था. विजय सिन्हा के अनुसार तेजस्वी यादव के PS प्रवीण कुमार का संबंध पेपर लीक के मास्टरमाइंड से है. उन्होंने उसके लिए गेस्ट हाउस बुक किया था. 

कौन है प्रीतम कुमार
प्रीतम कुमार (52 साल) बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. अगस्त 2022 में उन्हें नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी यादव का निजी सचिव (सरकारी) बनाया गया. प्रीतम के पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है. वे बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं.
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement