Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'इससे पार्टी चलेगी, न पैसा है, न कौड़ी है', HAM पार्टी बनाने के फैसले पर क्या सब बोले Jitan Manjhi

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि 'आज मुझे गौरव है कि हमारी पार्टी काम कर रही है. इस सफलता के पीछे आप लोगों का हाथ है. आपका समर्थन है. इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं.'

Latest News
'इससे पार्टी चलेगी, न पैसा है, न कौड़ी है', HAM पार्टी बनाने के फैसले पर क्या सब बोले Jitan Manjhi

Jitan Ram Manjhi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) शनिवार यानी कल पटना के एसके मेमोरियल हाल में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने इस संबोधन के दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया, खासकर उन दिनों को जब उन्होंने खुद की एक अलग हम (HAM) पार्टी बनाई थी. इस दौरान उन्होंने बि्हार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'नीतीश जी ने मेरे पार्टी बनाने के फैसले को लेकर मुझपर और मेरी क्षमताओं पर प्रश्न किया था. लेकिन आज मेरी पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. आज मैं केंद्रीय मंत्री हूं.' आगे मांझी ने कहा कि 'यदि कोई कठिन परिश्रम करता है तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है.'

2015 में की थी HAM पार्टी की स्थापना
इस दौरान मांझी अपनी पार्टी के निर्माण के दिनों को याद करने लगे. उन्होंने इस संबंध में कहा कि पार्टी प्रमुख के तौर पर उनके नेतृत्व को नीतीश कुमार ने हल्के में लिया था, और उनपर तंज किया था. उन्होंने कहा कि '2015 में जब पार्टी की स्थापना की गई थी, उस वक्त नीतीश कुमार का प्रश्न था कि मैं एक दल को कैसे चला पाउंगा. क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे, परंतु आज मेरा दल तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुझे केंद्रीय मंत्री का पद दिया गया है.'


ये भी पढ़े-Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम सभी शहरों में हुए अपडेट, जानें अपने शहर के Fuel Rates  


'आप सब बधाई के पात्र हैं'
जीतन राम मांझी ने आगे बताया कि 'मैं नीतीश जी को शुक्रिया करना चाहता हूं. 2015 में हमने जदयू से निकलकर अलग पार्टी बनाई, नीतीश जी ने इसपर कहा था कि जीतन मांझी से दल चलेगा, न पैसा है न कौड़ी है, वो दल को कैसे चला पाएंगे.' मांझी ने आगे कहा कि 'आज मुझे गौरव है कि हमारी पार्टी काम कर रही है. इस सफलता के पीछे आप लोगों का हाथ है. आपका समर्थन है. इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement