Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

UP: 'मुस्लिमों से मेहंदी न लगवाएं', VHP नेता ने दिलाई शपथ, पलटवार में सपा नेता ने कह दी बड़ी बात

सपा नेता एसटी हसन ने इसको लेकर कहा कि 'इन लोगो को नफरत फैलाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है, इनके हर बयान से हिंदुस्तान के रहने वालो मे नफरते बढ़ती है, जिसका परिणाम हमें बहुत ख़तरनाक नजर आता है.'

Latest News
UP: 'मुस्लिमों से मेहंदी न लगवाएं', VHP नेता ने दिलाई शपथ, पलटवार में सपा नेता न��े कह दी बड़ी बात

मुस्लिमों से मेंहदी न लगाने की दी गई शपथ

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

यूपी के मुरादाबाद में वीएचपी की तरफ से स्थानीय महिलाओं को शपथ दिलवाई गई है कि वो मुस्लिमों से मेहंदी न लगवाएं. इसको लेकर पूर्व सांसद औप सपा नेता एसटी हसन का बड़ा पलटवार आया है. सपा नेता एसटी हसन ने अपने बयान में कहा है कि 'ऐसी बात करने वालों पर देश द्रोह का मुकदमा लगाकर सलाखों के पीछे किया जाए. इंसानों की सपनी सोच है किससे कराये या किससे नहीं.'

सपा नेता एसटी हसन का बड़ा पलटवार
सपा नेता एसटी हसन ने आगे कहा कि 'इन लोगो को नफरत फैलाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है, इनके हर बयान से हिंदुस्तान के रहने वालो मे नफरते बढ़ती है, जिसका परिणाम हमें बहुत ख़तरनाक नजर आता है, अभी किसी ने हमारे नवी के शान मे गुस्ताखी करी अब इन्होने कह दिया किसी ना ले, हम हिंदुस्तान मे एक दूसरे के साथ कारोबार और उठना बैठना करते है, आप क्या सिर्फ मनुवादी सोच लाना चाहती है कि इससे मत मिलो इसको मत छुओ इससे काम मत कराओ, ये नफरते फैलाकार बीजेपी को फायदा पहुंचाने कोशिश करते है, कल नतीजे आने वाले है कि इन नफरतो का अंजाम क्या हुआ.'

क्या है पूरा मामला?
यूपी के मुरादाबाद शहर में स्थित सिविल लाइंस इलाके में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ये कार्यक्रम शहर के पंचायत भवन सभागार में कराया गया था. इस कार्यक्रम में वीएचपी की महिला ईकाई दुर्गा वाहिनी की ओर से वहां मौजूद महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि वो मुस्लिमों से मेहंदी न लगवाएं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लड़कियां, युवतियां और महिलाएं मौजूद थीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement