Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kanpur: 2 बहुएं सास की शिकायत ले पहुंची महिला आयोग, Christian बनने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

कानपुर में 2 बहुओं ने सास पर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. दोनों का कहना है कि उन पर ईसाई बनने के लिए जोर डाल रही हैं.

Kanpur: 2 बहुएं सास की शिकायत ले पहुंची महिला आयोग, Christian बनने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

Representative Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कानपुर के काकादेव इलाके में एक ही परिवार की दो बहुओं ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. दोनों बहुओं ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कुमार से शिकायत की है. दोनों का कहना है कि धर्म बदलने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. 

2020 में ईसाई धर्म अपना लिया था सास और ननदों ने
एक स्थानीय समाचार पत्र की खबर के अनुसरा, मोना और उनकी देवरानी पूजा का आरोप है कि उनकी सास और 3 ननदों ने दिसंबर 2020 में ईसाई धर्म अपना लिया था. इसे बाद से लगातार सास और ननदें दोनों बहुओं और बेटों पर भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रही हैं.  

पढ़ें: क्या धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार को ख़ारिज करता है कर्नाटक में पास हुआ Anti Conversion Bill?

धर्म बदलने के लिए दिया रुपयों का लालच 
दोनों महिलाओं का कहना है कि सास और ननदों ने ईसाई बनने के लिए 40 हजार रुपयों का भी लालच दिया था. इनकार करने के बाद से सास और ननदें तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही हैं. दोनों महिलाओं की शिकायत के बाद महिला आयोग ने इलाके के एसपी से भी बात की है. 

पढ़ें: Karnataka विधानसभा ने हंगामे के बीच Anti-conversion Bill को मंजूरी दी

घर पर पूजा नहीं करने देने का आरोप 
दोनों महिलाओं का कहना है कति ईसाई बन चुकीं सास और ननदें उन पर लगातार दबाव बना रही हैं. घर में पूजा भी नहीं करने देती हैं. उनके पूजा करने की जगह को भी तोड़-फोड़ दिया गया है.
 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement