Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'जरूरत पड़े तो खरीदो लेकिन बिजली कटौती न हो' CM योगी ने मंत्री समेत सभी जिलों के DM को दिया सख्त आदेश

CM Yogi Adityanath ने उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

'जरूरत पड़े तो खरीदो लेकिन बिजली कटौती न हो' CM योगी ने मंत्री समेत सभी जिलों के DM को दिया सख्त आदेश

CM Yogi Angry on Power Cut in UP

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश का है, जहां लू और बढ़ते पारे ने लोगों को परेशान कर दिया है. बलिया में पिछले दो दिनों में जिला अस्पताल में 34 लोगों की मौत हो गई थी. इस भीषण गर्मी के बीच राज्य में बिजली कटौती भी बढ़ी है. लोग लगातार यूपी के अलग अलग जिलों में बिजली कटौती को लेकर शिकायतें कर रहे हैं और इस दौरान अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुस्सा जाहिर किया है. सीएम योगी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ऐके शर्मा और सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया है कि बिजली आपूर्ति का पूरा ध्यान रखा जाए और इसकी दैनिक मॉनिटरिंग की जाए.

दरअसल, यूपी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज और अधिकारियों को तलब किया और सख्त निर्देश दिया कि बिजली सप्लाई पर फीडर वाइज जवाबदेही तय हो.

यह भी पढ़ें- Delhi Metro में रील्स बनाई तो पड़ जाएगा भारी, जानिए DMRC ने बनाया है क्या प्लान

बिजली आपूर्ति करो पैसे की नहीं है कोई कमी

सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था को सुधारा जाए. जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली की सप्लाई की जाए, पैसों की कमी नहीं है. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए. अगर जरूरत हो तो आवश्यकतानुसार बिजली खरीदकर जनता को बिजली उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढ़ें- गुजरात में दरगाह हटाने के नोटिस पर हो गया बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस पर बोला हमला और जमकर की तोड़फोड़

हर दिन हो बिजली सप्लाई की मॉनिटरिंग

सीएम ने बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों से कहा कि गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब हो तो तत्काल बदलें. उन्होंने निर्देश दिया कि हर दिन हर एक जिले की समीक्षा हो और रोस्टर का कड़ाई से पालन हो. सीएम योगी ने कहा कि हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं और डीएम खुद मॉनीटरिंग करें. भीषण गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को पर्याप्त और निर्बाध बिजली की सप्लाई की जाए.

लागू करें घोषित बिजली आपूर्ति की नीति

अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है, उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक फॉल्ट को अटेंड करें.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में पूरी रात चली हिंसा, भाजपा नेताओं के घरों पर हमले, क्या भगवा दल के विरोध में बदल गए हैं जातीय दंगे?

बिजली की खपत में ऐतिहासिक इजाफा

वहीं बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने लिखा- पिछले साल जून महीने की बिजली की मांग 26369 MW के मुकाबले इस साल जून में 27610 MW की खपत चल रही है. यह मांग अप्रत्याशित है; ऐतिहासिक रूप से ज्यादा है. पिछले कई वर्षों की अधिकतम मांग से भी ज्यादा इस समय की चल रही न्यूनतम मांग है -18701 MW. ऐसे में सभी विद्युत कर्मियों से अनुरोध है कि जनता को निर्बाध बिजली देने के लिए तत्परता से सेवा में लगे रहें. सबका सहयोग एवं बिजली का संयमपूर्ण उपयोग प्रार्थनीय है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु BJP सचिव SG सूर्या गिरफ्तार, प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई बोले जंगलराज लागू कर रहे CM स्टालिन

मॉनसून ने खोली बिजली विभाग की पोल

बिजली उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इस संकट पर कहा कि आपूर्ति इतनी ज्यादा है कि सिस्टम ही बाधित हो गया है. जल्द ही यूपी 28 हजार MW की डिमांड को भी पार कर जाएगा. इसके अलावा बिजली चोरी भी इस समस्या की एक वजह है. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने हालात को लेकर उदासीनता दिखाई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मिल रही बंदर पकड़ने की नौकरी, मोटी सैलरी का है ऑफर, जानें पूरी बात

UPPCL अध्यक्ष ने कहा है कि विभाग को लगा कि मॉनसून जल्दी आ जाएगा तो हमें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन मॉनसून पिछड़ गया और विभाग की पोल खुल गई. अगर विभाग ने पहले से तैयारी की होती तो यह हालात न होते.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement