Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मैं झुकूंगा नहीं', पुष्पा बने अरविंद केजरीवाल बोले- BJP में मिलाने की हुई कोशिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार के विकास कार्य नहीं रुकेंगे भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए.

Latest News
'मैं झुकूंगा नहीं', पुष्पा बने अरविंद केजरीवाल बोले- BJP में मिलाने की हुई कोशिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि भले ही उन्हें जेल भेज दिया जाए, स्कूल बनाने और लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने जैसे दिल्ली सरकार के जारी विकास कार्य रुकेंगे नहीं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से कई प्रलोभन दिए गए लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

अरविंद केजरीवाल ने किरारी में दो स्कूलों की इमारतों की आधारशिला रखी. उन्होंने विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए. सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए. ED और CBI जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया गया है.'

इसे भी पढ़ें- INDIA Alliance: बढ़ती ही जा रही इंडिया गठबंधन में दरार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अखिलेश का तंज   

'मैं झुकूंगा नहीं' जब पुष्पा बने सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने पुष्पा का डायलॉग मारते हुए कहा, 'भले ही आप केजरीवाल को जेल में डाल दें, स्कूल एवं मोहल्ला क्लीनिक बनाने और दिल्ली के लोगों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के काम नहीं रुकेंगे. BJP चाहती है कि हम उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं लेकिन हम झुकेंगे नहीं.'

'मैं बीजेपी में नहीं होऊंगा शामिल'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'वे हमें कहते हैं कि बीजेपी में शामिल हो जाओ, आपको छोड़ देंगे. मैंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है.'

यह भी पढ़ें: आडवाणी को भारत रत्न देने पर मौलाना तौकीर रजा की धमकी, 'जंग हो जाएगी'

अरविंद केजरीवाल को मिला है नोटिस 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों मुश्किलों में हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बीते कई दिनों से उन्हें एक नोटिस देना चाह रही है, जिससे सीएम बच रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि अगले 3 दिन में सीएम केजरीवाल बताएं कि बीजेपी ने कौन से 7 विधायकों के साथ संपर्क किया है. अरविंद केजरीवाल पहले ये दावा कर चुके हैं कि बीजेपी दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है, उनके विधायकों को प्रलोभन दे रही है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं और सांसदों ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement