Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

22 अप्रैल को रिसेप्शन देंगे IAS Tina Dabi और प्रदीप गवांडे, कार्ड वायरल 

IAS Pradeep Gawande आर्कियोलॉजी विभाग राजस्थान में निदेशक के पद पर तैनात हैं. वह उम्र में टीना से 13 साल बड़े हैं. 

Latest News
22 अप्रैल को रिसेप्शन देंगे IAS Tina Dabi और प्रदीप गवांडे, कार्ड वायरल 

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की आज जयपुर में शादी है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: यूपीएससी टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दूसरी शादी करने जा रही हैं. उनका वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को जयपुर के होटल हॉलीडे इन में होगा. उनके रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीना ने सोमवार को प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर रिश्ते का आधिकारिक ऐलान कर सुर्खियां बटोर ली थी. उनकी शादी राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे से होगी. गवांडे आर्कियोलॉजी विभाग राजस्थान में निदेशक के पद पर तैनात हैं. वह उम्र में टीना से 13 साल बड़े हैं. 

अतहर आमिर से हुआ तलाक 
टीना डाबी ने पहली शादी उसी बैच के टॉपर अतहर आमिर से की थी. हालांकि नवंबर 2020 में दोनों ने फैमिली कोर्ट में अर्जी डाल एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था. जयपुर में कार्यरत 2015 की यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर तलाक ले चुके हैं. टीना और अतहर आमिर-उल-शफी खान की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा लेकिन यह रिश्ता महज ढाई तक ही चल सका. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

टीना ने शादी के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने बायो में 'खान' सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा था लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने सरनेम से खान शब्द हटा लिया था. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी मेमोरी भी डिलीट कर दी हैं. 

कैसे शुरू हुई 'दूसरी लवस्टोरी'
एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा है कि वह जीवन को दूसरा मौका देने में विश्वास रखती हैं. प्रदीप एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में प्रदीप और टीना स्वास्थ्य विभाग में साथ काम कर रहे थे. स्वास्थ्य विभाग में काम करने के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी. फिर दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया और परिवार से एक-दूसरे को मिलवाया. आखिरकार शादी करने का फैसला ले लिया.  टीना अब फाइनेंस विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. 

ias tina dabi

टीना का कहना है कि तलाक काफी बुरा और दर्दनाक अनुभव होता है. टीना ने कहा, मैंने उस वक्त में खुद को व्यस्त रखा और परिवार के साथ समय बिताया. टीना की बहन रिया डाबी भी आईएएस बनी हैं. टीना ने उन्हें तैयारी में सपोर्ट किया है. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement