Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पत्नी की पिटाई का ऐसा डर कि 1 महीने ताड़ के पेड़ पर रह रहा शख्स, खाना-पीना सब वहीं

पत्नी का ऐसा डर कि एक शख्स पिछले 1 महीने से ताड़ के पेड़ पर रह रहा है. इस पेड़ की ऊंचाई करीब 100 फीट है. यह शख्स खाना-पीना सब वहीं कर रहा है. इस शख्स को पेड़ से उतारने में पुलिस भी नाकाम रही. पढ़ें हमारे रिपोर्टर आदित्य मोहन की रिपोर्ट...

पत्नी की पिटाई का ऐसा डर कि 1 महीने ताड़ के पेड़ पर रह रहा शख्स, खाना-पीना सब वहीं

इसी ताड़ के पेड़ हैं रामप्रवेश

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिन्दी: पत्नी की पिटाई का डर आदमी को किस कदर मजबूर कर देता है इसका एक नमूना उत्तर प्रदेश के मऊ में देखने को मिला. मऊ जिले के कोपागंज थाने के बसारथपुर गांव के इस शख्स की चर्चा आज जिले में ही नहीं पूरे देश में है. 

बसारथपुर के रामप्रवेश पिछले एक महीने से ताड़ के पेड़ पर रह रहे हैं. इस पेड़ की ऊंचाई कम से कम 100 फीट है. वह अपने साथ कुछ ईंट-पत्थर भी ले गए हैं. जब भी कोई उन्हें समझाने की कोशिश करता वह ऊपर से ईंट फेंकने लगते थे. ईंट-पत्थर खत्म हो जाता है तो रामप्रवेश रात में चुपके से पेड़ से उतरते हैं और ईंट जमाकर फिर पेड़ पर चढ़ जाते हैं. 

जब जी मीडिया ने रामप्रवेश के पिता विशूनराम से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पत्नी की वजह से पेड़ पर है. उसकी पत्नी रोज झगड़ा करती है और मारपीट करती है. पत्नी के इसी रवैये से रामप्रवेश इतना परेशान हो गया है कि वह पेड़ पर रहना उचित समझ रहा है.

यह भी पढ़ें, यूपी का एक ऐसा गांव जिसके नाम की कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे

रामप्रवेश अपने साथ एक रस्सी रखे हुए हैं. घर वाले उन्हें उसी रस्सी में खाना और पानी रख देते है और रामप्रवेश उसे ऊपर खींच लेते हैं. गांव वालों का कहना है कि शौच वगैरह के लिए वह रात में किसी वक्त पेड़ से नीचे उतरते हैं और फिर पेड़ पर चढ़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें, दिहाड़ी मजदूर चंद घंटों के लिए बना 'अरबपति', खाते में आए 2,700 करोड़ रुपये!

हालांकि, रामप्रवेश के पेड़ पर रहने से गांव वाले नाराज भी हैं. उनका कहना है कि पेड़ गांव के बीच में है और ऊपर से सभी का घर-आंगन दिखाई देता है. इससे सबकी निजी जिंदगी पर असर पड़ रहा है. गांव वालों ने रामप्रवेश की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस भी रामप्रवेश को पेड़ से उतारने में नाकाम रही. 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement