trendingVideoshindi4100029

Aditya L1 Solar Mission Update: धरती और सूर्य के बीच 5 Lagrange Point,इनमें L1 को ही क्यों चुना गया?

Video ThumbnailPlay icon

'चंद्रयान-3' की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद ISRO का अगला स्टॉप सूर्य है. ISRO ने चंद्रयान-3 की कामयाबी के तुरंत बाद ही Aditya L1 के लॉन्च की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद 28 अगस्त को इसरो ने बताया था कि आदित्य-एल 1 को 2 सितंबर को सुबह 11:50 मिनट पर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल यानी PSLV-C57 के जरिये आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इसरो के मुताबिक, Aditya L1 को सूर्य की तरफ लगभग 15 लाख किलोमीटर तक भेजा जाएगा. जिस जगह पर आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान जाएगा उसे एल-1 यानी Lagrange Point 1 कहते हैं. सबसे पहले समझते हैं क्या है L1 या Lagrange Point?

LIVE COVERAGE