trendingVideoshindi4102421

Cauvery Water Dispute: Karnataka और Tamil Nadu के बीच कावेरी पर छिड़ा विवाद सालों पुराना | Explainer

Video ThumbnailPlay icon

Cauvery Water Dispute: देश में जगह जगह, राज्यों के बीच नदियों और पानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. ताजा मामला है तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच. तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ कर्नाटक में विरोध-प्रदर्शन क‍िए जा रहे हैं। तमाम संगठनों ने मंगलवार 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद का ऐलान किया, जबक‍ि 29 स‍ितंबर को पूरा कर्नाटक बंद बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबक तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के फैसले के विरोध में किसान नाराज हैं और उन्होंने ही बंद बुलाया है। तो आइए जानते हैं क‍ि ये कावेरी जल विवाद शुरू कैसे हुआ और आखिर दोनों राज्य चाहते क्या हैं?

LIVE COVERAGE