trendingPhotosDetailhindi4051855

Hair Care Tips : इन घरेलू नुस्खों से बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, नए बाल भी लगेंगे आने

Hair Care Tips in Hindi- बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं बाल, उम्र से पहले बाल झड़ने की समस्या, इन घरेलू नुस्खों से बालों का झड़ना रोकें और नए बाल भी आएंगे

डीएनए हिंदी : Hair Care Tips in Hindi- अगर आपके बाल छोटी उम्र यानि 30 में ही झड़ने लगे तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आजकल बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या भले ही आम हो गई है लेकिन अगर बहुत ज्यादा बाल झड़ने लगे तो उसकी केयर करनी चाहिए. वैसे तो मौसम के हिसाब से भी बाल झड़ते हैं लेकिन कई बार खास केयर न लेने पर और कई अन्य कारणों की वजह से भी बाल झड़ते हैं. आईए जानते हैं किन घरेलू नुस्खों से बाल की ग्रोथ अच्छी हो सकती है और बाल झड़ना कम हो सकते हैं 

1.बाल झड़ने के कारण

बाल झड़ने के कारण
1/6

कई बार शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तब भी बाल झड़ते हैं. ज्यादा तनाव लेने से भी बाल झड़ते हैं. कई बार बारिश के मौसम में बाल ज्यादा टूटते हैं और पेट की समस्या की वजह से भी बाल पर असर पड़ता है. हॉर्मोनल बैलेंस बिगड़ने की वजह से भी हेयर फॉल होते हैं.कई बार बालों में लगाने के साथ साथ हमें खान पान पर भी ध्यान देना चाहिए, जैसा आहार हम लेंगे हमारे बाल उतने ही मजबूत होंगे और बालों को पोषण मिलेगा. 
 



2.विटामिन ई 

विटामिन ई 
2/6

बालों के लिए विटामिन ई बहुत जरूरी है. विटामिन ई की कैप्सूल भी खा सकते हैं. विटामिन ई से बालों की ग्रोथ होती है. विटामिन ई से भरपूर चीजें खाएं और बालों में भी लगाएं. खाने की ऐसी कई चीजें हैं जिसमें विटामिन ई पाई जाती है उनका सेवन करें. 



3.मेथी का मास्क 

मेथी का मास्क 
3/6

मेथी आपके झड़ते बालों को गिरने से रोकता नहीं है बल्कि नए बाल उगाने में भी मदद करती है.इसके लिए आपको आधा कप मेथी को रात भर भिगोकर रखना है और सुबह पेस्ट बनाना है और इस मिश्रण को हेयर मास्क की तरह लगाएं. करीब एक घंटे बाद पानी से धो लें.इस उपाय को हफ्ते में एक से दो बार करें और फिर असर देखें. 
 



4.अंडा 

अंडा 
4/6

अंडा खाने के साथ साथ बालों में लगाने के लिए भी फायदेमंद है. अंडे में कई पौष्टिक तत्व मौजूद हैं. अंडे बाल झड़ने की समस्या को कंट्रोल करने का एक बेहतरीन उपाय है. अंडे में विटामिन ई, मिनरल्स हैं जो बाल झड़ना रोकते हैं. 



5.दही 

दही 
5/6

दही बालों के लिए सबसे बेस्ट है, लोग बालों में दही और नींबू लगाते हैं, यह कंडिशनर का काम करता है. दही से बालों का टूटना कम होता है और बाल को पोषण मिलता है 



6.तेल

तेल
6/6

तेल बालों के लिए सबसे बेस्ट मॉस्चूराइजर है, तेल की मालिश बहुत जरूरी है. दो मुंह वाले बाल कम होते हैं. नारियल तेल, जोजोबा या फिर करी पत्ता डालकर तेल हल्का गुनगुना कर लें और फिर बालों में लगाएं, इससे बालों का झड़ना कम होगा



LIVE COVERAGE