Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gardening Tips: मिट्टी या पानी में लगाएं मनी प्लांट तो इस बात का रखें ध्यान, कभी नहीं मुरझाएगा पौधा

Gardening Tips Money Plants: मिट्टी या पानी में मनी प्लांट लगाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें. इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और पौधा मुरझाएग भी नहीं...

Gardening Tips: मिट्टी या पानी में लगाएं मनी प्लांट तो इस बात का रखें ध्यान, कभी नहीं मुरझाएगा पौधा

मिट्टी या पानी में लगाएं मनी प्लांट तो इस बात का रखें ध्यान, नहीं मुरझाएगा पौधा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: घर में हरे भरे फूल-पौधे भला किसे नहीं पसंद. हर कोई अपने घर को सुंदर और आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए खूबसूरत फूल और पौधे लगाते हैं. इसके अलावा कई लोग घर में सुख- समृद्धि के लिए मनी प्लांट लगाते हैं. लेकिन, कई बार जानकारी के अभाव में या सही देखभाल ना करने की वजह (Gardening Tips Money Plants) से मनी प्लांट मुरझाने लगते हैं. हालांकि की कई प्लांट ऐसे होते हैं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. लेकिन, फिर भी सही देखभाल करने के बाद भी अगर आपके पौधे मुरझा गए हैं या फिर उनकी ग्रोथ रुक गई है तो आसान टिप्स को जरूर फॉलो करें. इससे आपके मुरझाए हुए मनी प्लांट में फिर से जान आ जाएगी और पौधे का ग्रोथ तेजी से होगा. ये टिप्स बेहद आसान हैं और इसके लिए (Money Plant Tips) आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

ऐसे करें देखभाल 

घर में मनी प्लांट आप कहीं पर भी लग सकता है. इसे आप चाहें तो मिट्टी या फिर पानी दोनों में लगा सकते हैं. लेकिन, अगर आपके पौधे में नई जड़ें नहीं निकल रही हैं तो बेहतर होगा की आप इसे मिट्टी का सहारा दें और इसके पत्तियों को ट्रिम कर दें और फिर इसके स्टेम को पॉट में डालें.  इसके बाद  इसके उपर से मिट्टी डालकर इसे ढक दें. ध्यान रखें कि शुरू में ही फर्टिलाइजर का यूज न करें नहीं तो इसकी जड़े सड़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

पानी में लगे मनी प्लांट का ऐसे रखें ध्यान

वहीं अगर आप मनी प्लांट को पानी में डालकर रखना चाहते हैं तो इसके लिए जब भी मनी प्लांट का पीनी बदलें बस उसमें तो उसमें एस्प्रिन की एक गोली डाल दें. इसके अलावा मनी प्लांट के पानी को 15 से 20 दिन में एक बार जरूर बदलें. साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि मनी प्लांट का नॉड पानी के अंदर रखें वरना ग्रोथ सही से नहीं होगी.

मिट्टी में लगे मनी प्लांट के ऐसे करें देखभाल

इसके अलावा ध्यान रखें कि मनी प्लांट पर डायरेक्ट धूप न पड़े. बता दें कि आप इसकी अच्छी ग्रोख के लिए इसमें एप्सम सॉल्ट डाल सकते हैं. साथ ही ध्यान रखें कि मनी प्लांट में रोज पानी न डालें ऐसा करने से इसकी ग्रोथ अच्छी होगी. साथ ही इसमें कभी भी बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर मत डालें वरना जड़े डैमेज हो सकती हैं और पत्तियां भी जल सकती हैं.

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement