Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Chhath Puja Folk Songs: इन गीतों के बगैर अधूरा है छठ का त्योहार, इन सिंगर्स के गाने हैं बहुत फेमस

chhath puja में लोक गीत के बगैर अधूरा सा लगता है, कुछ भोजपुरी सिंगर हैं जो बहुत ही अच्छे गाने गाते हैं, क्या है इन गानों का महत्व

Latest News
Chhath Puja Folk Songs: इन गीतों के बगैर अधूरा है छठ का त्योहार, इन सिंगर्स के गाने हैं बहुत फेमस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Chhath Puja Songs, Bhajan List, Significance- छठ पूजा (Chhath Puja 2022) आते ही हर किसी की जुबान पर छठी मैय्या के गीत आने लगते हैं. घाटों में छठ के भजन से अर्घ्य की शाम सजती है. यूपी हो या बिहार, कहीं भी छठ पूजा के दौरान गली नुक्कड़ में जब तक गीत ना बजे तब तक ये त्योहार अधूरा सा लगता है. इस साल 28 अक्टूबर को कद्दू भात के साथ पर्व का आगाज हो रहा है, दूसरे दिन 29 को खरना, 30 को पहला अर्घ्य और 31 को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा.

चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार में व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. इसमें हर दिन का अपना खास महत्व है. पूजा-पाठ, खान-पान के साथ महिलाएं छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए छठ के गीत और भजन गाती हैं. आइए जानते हैं छठ पूजा के भजनों का खास महत्व. ये गीत अधिकतर भोजपुरी भाषा में होते हैं, लेकिन लोकगीत के हिसाब से कई और भाषा का प्रयोग भी किया जाता है. 

यह भी पढ़ें- छठ पूजा में व्रत के दौरान ना करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ख्याल

छठ पूजा भजन (सोना सट कुनिया) (Songs Significance) 

सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ

हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार

आन दिन उगइ छा हो दीनानाथ

आहे भोर भिनसार, आहे भोर भिनसार

आजू के दिनवा हो दीनानाथ

हे लागल एती बेर, हे लागल एती बेर

बाट में भेटिए गेल गे अबला

एकटा अन्हरा पुरुष, एकटा अन्हरा पुरुष

अंखिया दियेते गे अबला

हे लागल एती बेर, हे लागल एती बेर

बाट में भेटिए गेल गे अबला

एकटा बाझिनिया, एकटा बाझिनिया

बालक दियेते गे अबला

हे लागल एती बेर, हे लागल एती बेर


छठ पूजा गीत (कांच ही बांस के बहंगिया)

कांच ही बांस के बहंगिया,

कांच ही बांस के बहंगिया,

बहंगी लचकत जाए,

बहंगी लचकत जाए

होए ना बलम जी कहरिया ,

बहंगी घाटे पहुंचाए,

बहंगी घाटे पहुंचाए

कांच ही बांस के बहंगिया ,

बहंगी लचकत जाए,

बहंगी लचकत जाए

बाट जे पूछे ना बटोहिया ,

बहंगी केकरा के जाय,

बहंगी केकरा के जाय,

तू तो आंध्र होवे रे बटोहिया ,

बहंगी छठ मैया के जाए,

बहंगी छठ मैया के जाए,

वह रे जे बाड़ी छठी मैया ,

बहंगी उनका के जाए,

बहंगी उनका के जाए,

कांच ही बांस के बहंगिया

बहंगी लचकत जाए,

बहंगी लचकत जाए

होए ना देवर जी कहरिया ,

बहंगी घाटे पहुंचाई,

बहंगी घाटे पहुंचाई

वह रे जो बाड़ी छठी मैया

बहंगी उनका के जाए,

बहंगी उनका के जाए

बाटे जे पूछे ना बटोहिया

बहंगी केकरा के जाय,

बहंगी केकरा के जाय

तू तो आन्हर होय रे बटोहिया

बहंगी छठ मैया के जाए,

बहंगी छठ मैया के जाए

वह रे जय भइली छठी मैया ,

बहंगी उनका के जाए,

बहंगी उनका के जाए

छठ के गीत गाने वाले कुछ गायक हर साल इस दौरान नए गीत बनाते और गाते हैं. मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, नोलोत्पल मृणाल, अक्षरा सिंह, नीतिन नीरा चंद्रा के निर्देशित गीत में सुनिधि चौहान, सुशांत, वर्तिका शुक्ला आदि के गाये गीत लोगों को खूब पसंद आते हैं. 

यह भी पढ़ें- छठ पूजा इन फलों के बगैर अधूरी है, जानें डलिया में कौन से फल रखें 

खेसारी लाल यादव का गीत "महिमा महान"

भोजपूरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर एक्टर खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक भोजपुरी गीत गाया है, जो छठी मैय्या को समर्पित है, इस गीत में पर्व के महत्व के बारे में बताया गया है. 

मैथिली ठाकुर का गाया गीत ''सोना सुरुजदेव''

हाल ही में मैथिली ठाकुर का भोजपूरी छठ गीत रिलीज हुआ. इस गीत में छठ पर्व के प्रति लोगों की आस्था और इसे कैसे करते हैं इसके बारे में गाकर बताया गया है

कई गीतों में छठ के इतिहास, महत्व, कैसे पूजा की शुरुआत हुई, कैसे पूजा करें इन सब बारे में बताया गया है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement