Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diwali Cleaning Tips: दिवाली से पहले घर के पर्दों की सफाई के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं करनी पडे़गी मेहनत

Curtain Dry Cleaning At Home: दरवाजे और खिड़कियों को खूबसूरत लुक देने वाले पर्दे सबसे ज्यादा गंदे होते हैं और सारी धूल मिट्टी इन्हीं पर्दों में छुप जाती है. यहां जानिए घर के पर्दों को साफ करने का आसान तरीका...

Diwali Cleaning Tips: दिवाली से पहले घर के पर्दों की सफाई के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं करनी पडे़गी मेहनत

दिवाली से पहले घर के पर्दों की सफाई के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में लोग दिवाली (Diwali 2023)  की तैयारी में जुट चुके हैं. दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है. घर की साफ-सफाई में कई काम ऐसे होते हैं, जो काफी मुश्किल भरे होते हैं. इन्हीं में से एक काम है घर के पर्दों (Curtain) की साफ-सफाई. पर्दों को उतारकर धोना और फिर से लटकाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता (How To Clean Curtain) है, यह टाइम टेकिंग काम है. दरवाजे और खिड़कियों को खूबसूरत लुक देने वाले पर्दे सबसे ज्यादा गंदे होते हैं और सारी धूल मिट्टी इन्हीं पर्दों में छुप जाती है. ऐसे में आज हम आपको पर्दों को क्लीन करने के कुछ आसान (Curtain Cleaning Tips) उपाय बता रहे हैं, इससे पर्दों को उतारने और धोने का झंझट खत्म हो जाएगा और पर्दे नए की तरह चमक जाएंगे..

वैक्यूम क्लीनर से  करें साफ

जैसे आप वैक्यूम क्लीनर से घर का सोफा और मैट्स साफ करते हैं, वैसे ही आप पर्दों को भी साफ कर सकते हैं.  वैक्यूम क्लीनर से पर्दों में लगी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी. इतना ही नहीं धूल मिट्टी के बारीक कण भी वैक्यूम से साफ हो जाते हैं. ऐसे में आप लटके हुए पर्दों को आसानी से साफ कर सकते हैं. 

क्या आपकी आंखें अक्सर लाल हो जाती हैं? तो आपको हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

स्टीम से करें पर्दों की सफाई

वहीं अगर पर्दों में चिकने या खाने-पीने के दाग लगे हों तो इसके लिए वैक्यूम क्लीनिंग ही काफी नहीं है. ऐसे में चिकनाई या दाग-धब्बों को हटाने के लिए आपको या तो पर्दों को धोने की जरूरत पड़ेगी या फिर आप स्टीम से इसकी साफई कर सकते हैं. इसके लिए स्टीम क्लीनर की मदद से पर्दों को थोड़ी दूरी से साफ करें और फिर पर्दों को ऊपर से नीचे की ओर साफ करें.  स्टीम के बाद पंखा चला कर पर्दों को थोड़ा सूखने दें.  इससे घर के पर्दे नए जैसे चमकने लगेंगे.  

ब्रश से पर्दों की डस्टिंग करें 

इसके अलावा अगर पर्दों पर सिर्फ धूल है तो आप डस्टिंग करके भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए एक सॉफ्ट ब्रश लें और पर्दों को ऊपर से नीचे की ओर साफ करें. इससे पर्दे के कोने में जमी धूल को झाड़कर साफ कर लें. वहीं  अगर पर्दे पर रोए हैं तो उन्हों हटाने के लिए लिंट रोलर का इस्तेमाल करें. साथ ही इससे पर्दे की रॉड को भी अच्छी तरह क्लीन कर दें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement