Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Herbal Leaves Benefits in Wound: स्किन के कोई भी घाव को भर देते हैं करी पत्ता, तुलसी और नीम, जानिए कैसे लगाएं

Herbal Leaves for Wound: आयुर्वेद के कुछ ऐसे हर्ब्स हैं जैसे नीम, करी और बरगद के पत्ते से आपके पुराने से पुराने घाव,मुंहासे ठीक हो जाते हैं. जानिए कैसे इन पत्तों का उपयोग करें.

Herbal Leaves Benefits in Wound: स्किन के कोई भी घाव को भर देते हैं करी पत्ता, तुलसी और नीम, जानिए कैसे लगाएं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी : बरसात के (Monsoon) मौसम में अगर शरीर के किसी भी हिस्से में कोई घाव (Wound in Body) होता है तो उसे भरने में वक्त लगता है. खासकर अगर चेहरे पर कोई दाग, मुंहासे (Skin Pimple) होते हैं तो उसे ठीक करने में बहुत परेशानी होती है. दरअसल, इस मौसम में नमी होने की वजह से घाव जल्दी भरते नहीं हैं लेकिन अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपनाते हैं तो ये घाव भर जाते हैं और निशान भी नहीं रहते. कुछ हर्बल पत्तियां (Herbal Leaves) हैं जिनके उपयोग से आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं. (Herbs benefits in Wound) 

बरगद के पत्ते

बरगद के पत्ते घाव,चोट और फोड़े फुंसियों से होने वाले घाव तो जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए बरगद के पत्तों को तवे पर रखकर अच्छे से गर्म करें. गर्म पत्ते को घाव वाली जगह पर रखें, इस पत्ते को सूती कपड़े या पट्टी की मदद से घाव पर अच्छे से बांध लें. बरगद के पत्ते से घाव को ठीक करने में मदद मिलेगी

यह भी पढ़ें- पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए ये सब मसाले हैं कारगर, जानिए कौन से मसाले 

करी पत्ता

करी पत्ता खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, करी पत्ते को घाव पर लगाने के लिए लौंग,करी पत्ता और नारियल तेल का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को घाव पर लगाएं। इससे घाव को भरने में मदद मिल सकती है.

कदम के पत्ते

कदम के पत्ते घाव को जल्दी ठीक करने के साथ चोट की सूजन को कम करने में भी मददगार होते हैं. कदम के पत्तों को इस्तेमाल करने के लिए इसका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को घाव पर लगाएं।कदम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं,जो  घाव को जल्दी ठीक करने में मदद कर सकते हैं

यह भी पढ़ें- भुट्टे के बाल के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे, किडनी और डायबिटीज कंट्रोल रहती है 

नीम के पत्ते 

नीम के पत्ते वैसे ही बहुत ही गुणकारी होते हैं, पेट साफ रखते हैं और इस पत्ते की लेप से कोई भी पुराना घाव भर जाता है.  

neem leaves

तुलसी के पत्ते 

तुलसी के सूखे पत्तों को पीसकर सूंघने से नाक में लाभ होता है, तुलसी की पत्तियों को सुखाकर बारीक पीसकर कपड़े से छान लें, फिर इसे घाव पर छिड़कें, घाव भर जाएगा, तुलसी के पत्ते पीसकर भी घाव पर लगा सकते हैं

tulsi leaves

  • पिसी हुई हल्दी घी या तेल में मिलाकर गर्म कर उसमें रुई भिगोकर घाव पर रोज पट्टी बांधने से घाव भर जाता है
  • घावों पर शहद की पट्टी बांधने से भी आराम लिता है, एक भाग पीला मोम और चार भाग शहद से बने मरहम की पट्टी बांधें. मोम को गर्म कर शहद मिलाने से मरहम बन जाएगा

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement