Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

New Year Resolutions: न्यू ईयर लें ये 5 रिसॉल्यूशन, छोटी सी उम्र में ही बना देंगे अमीर, हर काम में हासिल होगी महारथ

करियर की शुरुआत में हैं और कम उम्र में ही पैसा और मुकाम पाना चाहते हैं तो इस साल यानी 2024 में ये 5 रिसॉल्यूशन ले सकते हैं. 2024 में इन काम को कर आप बहुत ही मोटा पैसा कमा सकते हैं.

Latest News
New Year Resolutions: न्यू ईयर लें ये 5 रिसॉल्यूशन, छोटी सी उम्र में ही बना देंगे अमीर, हर काम म�ें हासिल होगी महारथ
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 2023 में अब कुछ ही दिन बाकी है. लोग न्यू ईयर के जश्न की तैयारी से लेकर रिसॉल्यूशन तक लेते हैं, हालांकि बहुत कम लोग ही अपने से किए गए वादों को पूरा कर पाते हैं. वहीं कुछ लोग रिसॉल्यूशन सोचते रहते हैं. अगर आप करियर बना रहे हैं और जीवन में कुछ करना चाहता है. पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो 2024 की शुरूआत यानी न्यू ईयर पर ये 5 रिसॉल्यूशन ले सकते हैं. ये रिसॉल्यूशन पूरे करने के लिए आपको कड़े प्रयास तो करने पड़ेंगे, लेकिन कम ही समय में आप इन्हें आसानी से पा लेंगे. इससे जेब से लेकर तिजोरी में खूब पैसा, समाज में मान सम्मान और प्यार पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो 5 रिसॉल्यूशन...

इंटरनेट पर सीखें स्किल्स

अगर आपके करियर की शुरुआत है या फिर पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं और जल्द ही पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए न्यू ईयर से एक रिसॉल्यूशन लें कि 2024 से हर दिन कम से कम 30 मिनट स्किल सीखेंगे. यह आपको प्रोफेशनल तरीके से स्किल्ड बनाने में मदद करेंगे. आप इनकी मदद से पैसा भी कमा सकते हैं. 

इंवेस्ट करने की डालें आदत

न्यू ईयर से छोटी छोटी बचत के साथ ही निवेश करना शुरू कर दें. हर महीने ज्यादा नहीं तो थोड़ा पैसा ही सही, लेकिन इंवेस्ट जरूर करें. यह पैसा एक सही जगह पर निवेश करें. यह आपको मोटी बचत दे सकता है. इसका बड़ा रिटर्न मिलेगा, जो पैसों को बढ़ाने के साथ ही कम उम्र में अमीर बना देगा. 

कर्ज न रखें

अगर आप चाहते हैं ​कि कम उम्र में ही नाम और पैसा कमाना है तो किसी से कर्ज न लें. अगर कर्ज चढ़ा हुआ है तो इसे सबसे पहले उतारे. 2024 के पहले ही दिन से खुद से वादा करें कि सारा कर्ज उतारना है. साथ ही इस साल किसी से कोई कर्ज नहीं लेना है. अपना पैसा बचाकर ही निवेश और नये काम की शुरुआत करनी है. 

पैसे कमाने के लिए जनरेट करें सोर्स

अगर आप एक नौकरी पर ही निर्भर है तो इनकम के सोर्स बढ़ाये. साइड इनकम जनरेट करें. खुद का बिजनेस खड़ा करने के लिए नींव रखें. आप फ्रीलांसिंगभ भी कर सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों में पैसा आने के साथ आप इनकम के बड़े सोर्स बना सकते हैं. 

किसी भी काम के प्रति रहे गंभीर

अगर आप कम उम्र में पैसा कमाना चाहते हैं तो करियर के प्रति गंभीर रहें. पैसों की फिजूल खर्ची भी बंद कर दें. किसी भी काम को आज और कल के लिए न टालें. साथ ही हर दिन कुछ न कुछ करने का प्लान करें. पर्सनल बिजनेस या जॉब लगते ही इन वादों को पूरा करने का खुद से वादा करें. इन्हें पूर्ण करने के लिए जुट जाये.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement