Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Happy Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर मैसेज के जरिए दें अपने प्यारे भैय्या और प्यारी बहना को बधाई, बना रहेगा प्यार

Raksha Bandhan Wishes: भाई बहन के प्यार त्योहार रक्षाबंधन के दिन अपने भाई-बहन से दूर हैं तो यहां से मैसेज भेज अपने भाई या बहन को बधाई दे सकते हैं. हम आपको लिए बेहतरीन चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.

Latest News
Happy Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर मैसेज के जरिए दें अपने प��्यारे भैय्या और प्यारी बहना को बधाई, बना रहेगा प्यार

Raksha Bandhan 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Raksha Bandhan 2024 Wishes In Hindi: 19 अगस्त को भाई-बहन का प्यार भरा त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं. रक्षाबंधन पर्व दोनों के लिए ही बहुत खास होता है. आप इस रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई और बहन को प्यार भरे मैसेज भेज विश (Happy Raksha Bandhan 2024) कर सकते हैं.

रक्षाबंधन पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan 2024

राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है,
Happy Raksha Bandhan 2024

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Raksha Bandhan 2024

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
मुबारक हो, राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2024


भाई को किस दिशा में बिठाकर राखी बांधना होता है शुभ और कितनी गांठें लगानी चाहिए? 


भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार. 
खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार- बार
Happy Raksha Bandhan 2024

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2024

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
Happy Raksha Bandhan 2024

हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना
Happy Raksha Bandhan 2024

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
Happy Raksha Bandhan 2024

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement