Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Tiles Cleaning Tips: टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम

Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम के टाइल पर लगे दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं. आज हम आपको इन्हें साफ करने की आसान टिप्स बताने वाले हैं.

Tiles Cleaning Tips: टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर एकदम साफ-सुथरा रहे. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने घर के सभी हिस्सों की सफाई (Cleaning Tips) करें. आप नॉर्मल साफ-सफाई से घर को तो साफ रख सकते हैं लेकिन अक्सर बाथरूम के टाइल पर लगे दाग आसानी से साफ (Bathroom Cleaning Tips) नहीं होते हैं. बाथरूम को साफ रखने के लिए जरूरी है कि रोजाना इन्हें साफ किया जाए. हालांकि लोग ऐसा नहीं करते हैं इसी वजह से बाथरूम की टाइल (Tiles Cleaning Tips) पर पीले दाग लग जाते है. कई बार टाइलों पर काई भी जम जाती है. अगर आपके घर के बाथरूम की टाइलों पर भी जिद्दी दाग जम गए हैं तो आज हम आपको इन्हें निकालने के आसान उपाय (Bathroom Cleaning Tips) बताने वाले हैं. आप इन उपायों के जरिए टाइलों को साफ-सुथरा और चमकदार (Clean And Shining Tiles) बना सकते हैं.

बाथरूम साफ करने की टिप्स (Bathroom Cleaning Tips)
नमक (Salt)

अगर आपके बाथरूम की टाइल्स पर पीले दाग पड़ गए हैं और यह आसानी से नहीं निकल रहे हैं तो आपको इन्हें पहले नम कपड़े से साफ करना है. इन्हें साफ करने के बाद इस पर नमक छिड़क कर रात भर छोड़ दें. सुबह स्क्रब करके टाइल्स को साफ कर दें इससे यह जिद्दी दाग निकल जाएंगे. 

बेकिंग सोडा (Baking Soda)
टाइल्स पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए एक स्पांज ले और उससे बेकिंग सोडा के साथ टाइल को रगड़कर साफ करें. इसे फॉलो करने से आपकी टाइल्स के दाग निकल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

सिरका (Vinegar)
बाथरूम टाइल्स पर कई सारे बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और उस पर दाग लग जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए सिरका का इस्तेमाल बहुत ही अच्छा होता है. इससे टाइल को साफ करने के लिए आपको एक बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाना है. इसे स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें. थोड़े समय के लिए यह स्प्रे टाइल पर लगा रहने दें. उसके बाद टाइल को रगड़कर साफ करें.

नींबू (Lemon)
नींबूव के रस से भी आप आसानी से दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं. नींबू से आप जिद्दी दागों को आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको नींबू काटकर दागों पर रगड़ना है. ऐसा करने से टाइल बिल्कुल नए की तरह चमकने लगेंगी. 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen peroxide)
हाइड्रोजन पेरोक्साइड व्हाइटनिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. यह सफाई के लिए बहुत ही अच्छा होता है. जब जिद्दी दाग न निकल रहे हो तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल के लिए आपको आटे में बराबर मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाना है. इसका पेस्ट तैयार करने के बाद दागों पर लगाकर रात के लिए छोड़ दें. सुबह इसे रगड़कर साफ कर दें. आप यदि इन सभी उपायों को अपनाते है तो आपके घर का बाथरूम एक दम साफ रहेगा और टाइलें बिल्कुल नई जैसी लगेंगी. 

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement