trendingNowhindi4007308

गोल फिश बाउल में Fish पालते हैं तो अनजाने में उनकी मौत की कारण बन रहे हैं आप

Gold Fish 30 साल तक जिंदा रह सकती हैं और करीब 25 सेंटी मीटर तक बढ़ सकती हैं लेकिन छोटे बाउल उनके दुश्मन बन जाते हैं.

गोल फिश बाउल में Fish पालते हैं तो अनजाने में उनकी मौत की कारण बन रहे हैं आप
Fish bowl harmful

डीएनए हिंदी: Aquarium बेचने वाली एक बड़ी कंपनी AgroBiothers ने गोल फिश बाउल बेचने बंद कर दिए हैं. उनका दावा है कि ऐसे छोटे बाउल मछलिओं की मानसिक हालत पर असर डालते हैं. इस वजह वह ज्यादा जी भी नहीं पाती हैं. फ्रेंच पेट केयर मार्केट की यह लीडिंग कंपनी अब 15 लीटर से कम कैपेसिटी वाले एक्वेरियम नहीं बेचेगी. इसके अलावा गोल की जगह केवल rectangular aquarium ही बेचे जाएंगे. उनका कहना है कि छोटे-छोटे बाउल में बिना फिल्ट्रेशन और ऑक्सीजनेशन के मछलिओं को रखना उनका शोषण करने जैसा है. 

AgroBiothers के CEO Matthieu Lambeaux ने कहा, लोग अपने बच्चों की खुशी के लिए Gold Fish खरीदते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलेगा कि यह किस तरह का टॉर्चर है तो वह ऐसा नहीं करेंगे. एक छोटे गोल बाउल में दिन रात गोल-गोल घूमने से मछलियों की दिमागी हालत खराब हो जाती है और इससे वे जल्दी मर जाती हैं.

Gold Fish 30 साल तक जिंदा रह सकती हैं और करीब 25 सेंटी मीटर तक बढ़ सकती हैं लेकिन छोटे बाउल में रहने की वजह से वे कुछ हफ्तों या महीने में ही दम तोड़ देती हैं. उन्होंने कहा गोल्ड फिश बहुत ही सोशल होती हैं उन्हें दूसरी मछलियों के साथ की जरूरत होती है. ज्यादा जगह और साफ पानी की जरूरत होती है तो घर में अगर एक्वेरियम रखें तो उसके साथ जरूरी equipment भी रखें.

फ्रांस से पहले जर्मनी और दूसरे कई यूरोपियन देशों में फिश बाउल पहले ही बंद हो चुके हैं. Lambeaux ने कहा, हम सभी कस्टमर को नहीं समझा सकते कि फिश बाउल मछलिओं के लिए एक बड़ा टॉर्चर है इसलिए हमने यह ऑप्शन बंद ही कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

1- संडे को आराम नहीं सफाई करते हैं Dilip Barik, एक रिहायशी इलाके से निकाला 3 टन Plastic Waste

2- ठंड और 'बीरबल की खिचड़ी' में क्या है कनेक्शन? क्या है इस कहावत के पीछे की Story?