trendingPhotosDetailhindi4094960

Sawan में घर ले आएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से पूरी होंगी आपकी सभी मनोकामनाएं

Sawan Ke Upay: सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप घर में इन चीजों को स्थापित कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको भगवान शिव की विशेष कृपा मिलेगी.

डीएनए हिंदीः भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सावन का महीना (Sawan Month 2023) बहुत ही खास होता है. इस बार सावन (Sawan Month 2023) में 19 साल बाद बेहद शुभ योग बना है. सावन का महीना (Sawan Month 2023) एक नहीं बल्कि दो महीने का है. इस बार मलमास (Malmas) के कारण सावन का महीना 59 दिनों का है. जिसकी शुरुआत 4 जुलाई 2023 को हो चुकी है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. सावन में अधिकमास की भी 18 जुलाई को शुरुआत हो गई है. जो 16 अगस्त तक रहेगा. सावन (Sawan Ke Upay) में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप घर में इन चीजों को स्थापित  (Sawan Ke Upay) कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको भगवान शिव की विशेष कृपा मिलेगी. भोलेनाथ की कृपा से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी. 

1.Rudraksha

Rudraksha
1/5

शास्त्रों में माना जाता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से बने हैं. रुद्राक्ष धराण करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. सावन में घर पर रुद्राक्ष लाने से आप भोलेनाथ की कृपा से धन-धान्य में वृद्धि कर सकते हैं.



2.Trishula

Trishula
2/5

शिव जी का अस्त्र त्रिशूल है. सावन में घर में त्रिशूल लाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. चांदी का त्रिशूल घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.



3.Belpatra

Belpatra
3/5

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है. बेलपत्र शिव जी को अत्यंत प्रिय होता है. ऐसा भी माना जाता है कि बेलपत्र के बिना शिवजी की पूजा अधूरी रह जाती है. आप भोलेनाथ की कृपा के लिए सावन में चांदी का बेलपत्र घर ला सकते हैं. ये उपाय करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.



4.Gangaajal

Gangaajal
4/5

सावन में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा कर जल लाते है और शिवजी का अभिषेक करते हैं. गंगाजल घर लाने से भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.



5.Damru

Damru
5/5

भगवान शिव ने एक हाथ में डमरू धारण किया हुआ है. ऐसी मान्यता है कि शिव जी ने सृष्टि के संतुलन के लिए डमरू धारण किया था. सावन में घर में डमरू लाने से व्यक्ति को भोनेनाथ की कृपा से सफलता मिलती है.



LIVE COVERAGE