Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Guruwar Upay: गुरुवार को करें इन मंत्रों का जाप, हर इच्छा पूरी करेंगी श्री हरि, दूर होंगे सभी कष्ट

Bhagwan Vishnu Puja: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से श्री हरि आपकी इच्छा पूरी करेंगे.

Latest News
Guruwar Upay: गुरुवार को करें इन मंत्रों का जाप, हर इच्छा पूरी करेंगी श्री हरि, दूर होंगे सभी कष्ट

Guruwar Upay

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी भगवान को समर्पित होता है. ऐसे ही गुरुवार का दिन श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए माना जाता है. इस दिन आप कुछ खास मंत्रों का जाप कर भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद पा सकते हैं. गुरुवार को इन मंत्रों के जाप (Guruwar Puja Mantra) से आपकी हर इच्छा पूरी होगी और सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी. चलिए आपको इन शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताते हैं...

इन मंत्रों का करें जाप
श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए

शांताकारम भुजङ्गशयनम पद्मनाभं सुरेशम,
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम
लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म,
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम
ॐ नमोः नारायणाय नमः,
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः

धन प्राप्ति के लिए

जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थित: पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिप:,
सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे सप्ताङ्कद्विभव: शुभ: सुरुगुरु: कुर्यात् सदा मङ्गलम्


फर्जी संतों की सूची अखाड़ा परिषद जल्द करेगा सार्वजनिक, गाइडलाइन भी होगी जारी


भगवान विष्णु का बीज मंत्र

ॐ बृं बृहस्पतये नम:
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:
ॐ गुं गुरवे नम:

सुख-संपत्ति के लिए

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर,
भूरि घेदिन्द्र दित्ससि
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्आ,
नो भजस्व राधसि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement