Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Phulera Dooj 2024: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए फुलेरा दूज पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 3 चीजें, खुशहाली से भर जाएगी लव लाइफ

Phulera Dooj 2024 Puja: फुलेरा दूज का पर्व बहुत ही खास होता है इस दिन भगवान कृष्ण को कई चीजें चढ़ाना शुभ माना जाता है.

Latest News
Phulera Dooj 2024: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए फुलेरा दूज पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 3 चीजें, खुशहाली से भर जाएगी लव लाइफ

Phulera Dooj Upay

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Phulera Dooj 2024: आज 12 मार्च को फुलेरा दूज का पर्व (Phulera Dooj 2024 Date) मनाया जाएगा. यह दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. हिंदू धर्म में यह त्योहार बहुत ही विशेष महत्व रखता है. फुलेरा दूज के दिन श्रीकृष्ण मंदिर में होली का आयोजन किया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने और उन्हें कई चीजों को अर्पित (Phulera Dooj Puja) करने से प्यार में सफलता मिलती है. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भी इन उपायों (Phulera Dooj Upay) को कर सकते हैं.

फुलेरा दूज पर भगवान कृष्ण को अर्पित करें ये चीजें (Offer These Things to Shri Krishna to Get Success in Love Life)
भगवान कृष्ण को चढ़ाएं गुलाल

फुलेरा दूज के दिन होली श्रीकृष्ण मंदिरों में होली का आयोजन किया जाता है. फुलेरा दूज पर भगवान राधा-कृष्ण को गुलाल अर्पित करना चाहिए. भगवान को गुलाल अर्पित करने से जीवन में खुशियां आती हैं और लव लाइफ अच्छी रहती है.

श्रीकृष्ण को अर्पित करें फूल

फुलेरा दूज का दिन फूलों से होली खेलकर मनाया जाता है. इस दिन ब्रजभूमि में फूलों से होली खेली जाती है. फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण और राझा रानी को फुल अर्पित करना शुभ होता है. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को ताजे फूल ही अर्पित करें.


शिवभक्त थी रानी अहिल्यबाई होलकर, 12 ज्योतिर्लिंग पिंडियां की थी स्थापित, दर्शन के लिए लगती है भीड़


राधा रानी को चढ़ाएं श्रृंगार का सामान

फुलेरा दूज का पर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित होता है. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा के साथ ही राधा रानी की भी पूजा की जाती है. फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को शृंगार का सामान जरूर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी परेशानियों दूर होती है.

भगवान श्रीकृष्ण पूजा मंत्र (Shri Krishna Puja Mantra)

- कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने,
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:

- ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय
धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात

- ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे,
सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement