Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Raksha Bandhan: भद्रा के बाद आज भाई को राखी बांधने का जान लें एकदम सही मुहूर्त

Rakhi muhurat time and bhadra time: 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा मृत्यु लोक होगा और इस समय राखी बांधना बेहद अशुभ होता है. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है चलिए जान लें.

Latest News
Raksha Bandhan: भद्रा के बाद आज भाई को राखी बांधने का जान लें एकदम सही मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा को होता है और इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा लग रही है लेकिन साथ में भद्रा भी लग रहा है. 30 को पूरे दिन भद्रा रहेगी तो ऐसे में राखी बांधने का सही समय क्या है, अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा तो चलिए आपके इस संशय को दूर कर दें.

30 या 31 अगस्त को भी राखी बांधी जा सकती है लेकिन 30 अगस्त को तब जब भद्रा खत्म हो जाए. दरअसल होलिका दहन और रक्षा बंधन दोनों त्योहारों में भद्राकाल में कोई शुभ काम करना मना होता है. तो चलिए जानें कि 30 को भद्राकाल कब से कब तक है और 31 अगस्त को पूर्णिमा कब तक रहेगी.

रक्षाबंधन पर थाली में जरूर रखें ये 5 चीज, बहनों के साथ और रक्षा के लिए हर कदम पर खड़ा मिलेगा भाई  

रक्षा बंधन शुभ चौघड़िया मुहूर्त - 5:58 AM to 07:34 AM

रक्षा बंधन शुभ चौघड़िया मुहूर्त -  12.21 AM to 3.32 AM

रक्षा बंधन शुभ चौघड़िया मुहूर्त -  5.08 AM to 8.08 AM

30 और 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त, बुधवार को रात 8:57 से लेकर 31 अगस्त गुरुवार को उदयातिथि में सुबह 7:46 बजे तक रहेगा. 31 को ही श्रावणी उपाकर्म का अनुष्ठान किया जाना शुभ है. पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:13 बजे से शुरू हो जाएगी. भद्राकाल सुबह 10:13 बजे से लेकर रात में 8:57 बजे तक रहेगा.

स्टाइलिश और डिजाइन वाली नहीं, वैदिक राखी का होता है विशेष महत्व, इन पांच चीजों से बनती है ये राखी

क्यों नहीं बाधनी चाहिए भद्रा में राखी

दरअसल भद्रा को सूर्य की पुत्री और शनि देव की बहन माना जाता है. भद्रा जन्म से ही मंगल कार्यों में विघ्न डालती थी, इसलिए भद्रा काल में कार्यों की मनाही होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी. उसके बाद उसके भाई रावण का सर्वनाथ हुआ. इसलिए लोग भद्रा के समय भाई को राखी बांधने से बचते आ रहे हैं.

30 और 31 अगस्त को इस समय बांधें राखी

30 अगस्त को भद्रा सुबह 10:13 से लेकर 8:57 तक रहेगी.
पूर्णिमा तिथि शुरू - सुबह 10:13 बजे से शुरू होकर  31 अगस्त गुरुवार को सुबह 7:46 बजे तक रहेगी. तो राखी बांधने के लिए आपके पास 30 अगस्त को 9 बजे से लेकर अगले दिन 31 अगस्त सुबह 7:46 बजे तक का समय होगा. 

रक्षाबंधन पर घर जाना है, नहीं मिल रही ट्रेन, ये तरीका दिलाएगा कंफर्म टिकट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement