Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Grahan : सूतक काल शुरू, चंद्र ग्रहण के दौरान चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें

Chandra Grahan Mantra : चंद्र ग्रहण का सूतककाल ग्रहण सुबह 9 बजे से शुरू होगा, इस दौरान कुछ खास मंत्र का जाप करना चाहिए.

Latest News
Grahan : सूतक काल शुरू, चंद्र ग्रहण के दौरान चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें

चंद्र ग्रहण का सूतक काल इस समय होगा शुरू, ये चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर दिन मंगलवार (Last Chandra Grahan) को लग रहा है. हालांकि ग्रहण के बुरे प्रभाव (Bad Effects of Eclipse) का असर सूतक काल (Sutak Kaal) से ही शुरू हो जाता है इस लिए इस दौरान कुछ मंत्रों का जाप (Chant Mantras) जरूर करते रहना चाहिए . इससे ग्रहण से मिलने वाले कष्टों से मुक्ति मिलती है.

ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ निषेध होता है लेकिन कुछ मंत्रों के जाप ग्रहण के बुरे प्रभावों को काट देते हैं. इस लिए ग्रहण के सूतक काल से ही सावधानी बरतनी चाहिए.  शास्त्रों में ग्रहण के सूतक काल से ही किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर छूने या खाने-पीने पर रोक लग जाती है. इस दौरान कई प्रकार के नियमों का पालन जरूरी होता है. इस लिए सूतक काल और मोक्ष काल का समय और मंत्र जान लें. 

भूलकर भी चंद्र ग्रहण न देखें इन राशियों के जातक, वाहन दुर्घटना का बन रहा योग

सूतक काल लगने और मोक्ष काल समय( Sutak Kaal Lagna and Moksha Kaal Time)ग्रहण शाम के समय लगेगा, जबकि सूतक सुबह से ही शुरू हो जाएगा. चंद्रग्रहण 08 नवंबर 2022ए मंगलवार को है. चंद्रग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 32 मिनट से आरंभ होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्रग्रहण का सूतक सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा. सूतक काल यानी ग्रहण का मोक्ष शाम 06 बजकर 18 मिनट पर होगा.

ग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप (Chandra Grahan 2022 Mantra)

  • ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:..
  • ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा.
  • ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:.
  • ॐ शीतांशु, विभांशु अमृतांशु नम:.
  • ॐ सों सोमाय नमः.
  • ॐ ऐं क्लीं सौमाय नामाय नम:.
  • ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः.

1 दिन बाद चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर, किसी पर भारी तो किसी की चमकेगी किस्मत  

इन मंत्रों के जाप से फायदा (Importance of Mantra)
शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को शत्रु पर विजय, फंसे हुए काम में सफलता, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति इत्यादि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही ऐसा करने से अन्य कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसलिए ग्रहण के दौरान शांत मन से इन मंत्रों का जाप करें और अपने इष्ट का ध्यान निरंतर करते रहें. मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता को उमड़ने ना दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement