Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babies Name: बेटी में चाहिए सादगी और सरलता जैसे गुण तो देवी सीता के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, यहां देखें लिस्ट

Baby Names Inspired By Goddess Sita: अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई नाम खोज रहे हैं, तो देवी सीता के इन उपनामों में से कोई भी नाम चुन सकते हैं. यहां देखें लिस्ट..

Babies Name: बेटी में चाहिए सादगी और सरलता जैसे गुण तो देवी सीता के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, यहां देखें लिस्ट

बेटी में चाहिए सादगी-सरलता जैसे गुण? देवी सीता के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी:  सनातन धर्म में देवी देवताओं को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसलिए पुराने समय से लोग अपने बच्चों का नाम इन देवी देवताओं के उपनाम पर रखते आएं हैं. क्योंकि कहा जाता है देवी-देवताओं के नाम पर अपनी बेटी या बेटे का नाम रखने से उसमें भी उन देवी-देवताओं के गुण आ जाते हैं. इसलिए बेटियों (Unique Baby Girl Names) का नाम रखने के लिए माता सीता के उपनामों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. 

ऐसे में अगर (Baby Names Inspired By Goddess Sita) आप अपनी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं, तो देवी सीता के उपनाम में से कोई नाम अपनी बिटिया को दे सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन नामों के बारे में...

भूमि- देवी सीता का जन्म व अंत भूमि में हुआ था, इसलिए उन्हें भूमि के नाम से भी जाना जाता है.

जानकी-  राजा जनक की पुत्री होने के नाते देवी सीता को जानकी नाम से बुलाया जाता है.  

जानकी प्रिय- इस नाम का मतलब है देवी सीता का रूप और राजा जनक की प्रिय.  

सिया-  अपनी बेटी को शॉर्ट और सिंपल नाम देना चाहते हैं तो ये बेस्ट है.  

मृणमयी-  मिट्टी से बनने वाले को मृणमयी कहते हैं और माता सीता को भी इस नाम से जाना जाता है. 

लक्षाकी-  देवी सीता का ये नाम यूनीक और मॉर्डन भी है। 

क्षितिजा- ये नाम बेहद अलग है और प्यारा है और देवी सीता के नाम पर बेटी को नाम देना है ते यो बेहतरीन है. 

सीताशी- इसके अलावा नन्हीं परी का नाम अगर 'स' अक्षर से निकले तो आप सीताशी रख सकते हैं. 

वैदेही-  देवी सीता का एक नाम वैदेही भी है. 

मैथिली- नरेश की बेटी होने की वजच से देवी सीता को इस नाम से भी जाना जाता था. 

इसके अलावा बेबी गर्ल के लिए चुन सकते हैं ये नाम (Baby Girl Ke liye Naam)

इसके अलावा आप अपनी बेटी का नाम सीता, मिथिली, मिथिलेश, जनकनंदिनी, जानकी, पार्थवी, पर्थिवी, सिवसाथी, वाच्या, सीतेश, रमीथा, सीयांशी, मिथिलेश  भी चुन सकते हैं. ये नाम भी देवी सीता के नाम से जुड़े हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement