Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rakshabandhan 2024 Date:18 या 19 अगस्त कब है रक्षाबंधन, जानिए किस दिन बंधेगी भाई के हाथ राखी

इस बार रक्षाबंधन की डेट को लेकर कंफ्यूजन हैं. 18 और 19 दोनों दिन पूर्णिमा होने के कारण राखी बांधने की सही डेट का अंदाजा नहीं लग रहा तो चलिए सही तारीख जान लें.

Latest News
Rakshabandhan 2024 Date:18 या 19 अगस्त कब है रक्षाबंधन, जानिए किस दिन बंधेगी भाई के हाथ राखी

रक्षाबंधन कब है

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

श्रावण माह में कई महत्वपूर्ण त्यौहार आते हैं, रक्षाबंधन उनमें से एक है. यह श्रावण के अंतिम दिन या श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार.

इस दिन होगा रक्षाबंधन

राखी कैलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन या राखी श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. लेकिन लोग रक्षाबंधन की तारीख 18 या 19 अगस्त को लेकर असमंजस में हैं. आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3:04 बजे लगेगी, जो रात 11:55 बजे समाप्त होगी.
ऐसे में रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त 2024 को देशभर में मनाया जाएगा. इस दिन दोपहर 1.30 बजे के बाद भाई की कलाई पर राखी या रक्षासूत्र बांधने का सबसे शुभ समय रहेगा.

राखी बांधने का शुभ समय

आप अपने भाई को दोपहर 1:30 बजे से रात 09:07 बजे तक राखी बांध सकती हैं. क्योंकि इस समय भद्रा नहीं होगी. ऐसा माना जाता है कि राखी हमेशा भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए. इसलिए भद्रा काल के दौरान कभी भी राखी न बांधें और न ही कोई शुभ कार्य करें.
 
रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सुबह सबसे पहले स्नान करके साफ या नए कपड़े पहनने चाहिए. फिर पूजा घर में भगवान की पूजा करें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधें.
 
सबसे पहले बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है, फिर उसकी कलाई पर राखी बांधती है और फिर भाई को मिठाई खिलाती है. इसके बाद भाई अपनी बहनों को शगुन के तौर पर पैसे या उपहार देते हैं.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement