Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs UAE Highlights, Women’s Asia Cup 2024: एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, UAE को 78 रन से धोया

India vs United Arab Emirates Highlights, Women’s Asia Cup T20 2024: महिला एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

Latest News
IND vs UAE Highlights, Women’s Asia Cup 2024: एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, UAE को 78 रन से धोया
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

IND vs UAE Highlights: महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का धांसू प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. शुक्रवार, 21 जुलाई को हरमनप्रीत ब्रिगेड ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 78 रन से धो दिया. इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत ने 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में यूएई की टीम 7 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. विकेटकीपर ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऋचा ने 29 गेंद में नाबाद 64 रन की तूफानी पारी खेली थी. कप्तान हरमनप्रीत ने भी 47 गेंद में 66 रन बनाए थे.

LIVE BLOG

  • 21 Jul 2024, 17:17 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Highlights:

    भारत ने यूएई को 78 रन से हरा दिया है. 202 रन के टारगेट का पीछा करते हुए यूईए की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई. यूएई की ओर से कविशा एगोडगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन बनाए. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 2 विकेट चटकाए थे. हालांकि उनका यह ऑलराउंडर प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ सका. भारत के लिए दीप्ति शर्मा लगातार दूसरे मैच में हाईएस्ट विकेट टेकर रहीं. ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, तनुजा कंवर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 16:47 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    भारत ने यूएई पर शिकंजा कस रखा है. आज डेब्यू कर रहीं तनुजा कंवर ने यूएई की कप्तान ईशा ओझा को चलता कर उन्हें चौथा झटका दे दिया है. ईशा 36 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. यूएई को 45 गेंद में 126 रन की दरकार है, जो नामुमकिन सा दिख रहा है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 16:19 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम पावरप्ले में 2 विकेट खोकर सिर्फ 31 रन बना पाई है. भारतीय गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने में संघर्ष कर रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 15:37 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score: भारत ने बनाए 201 रन

    पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने UAE को 202 रन का टारगेट दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद में 66 रन पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 7 चौके शामिल रहे. विकेटकीपर ऋचा घोष ने 29 गेंद में 220.68 के स्ट्राइक रेट से 64 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जड़ा. इससे पहले ओपनर शेफाली वर्मा ने भी 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 37 रन कूटे थे. यूएई की ओर से कविशा एगोडगे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 15:33 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    ऋचा घोष ने 26 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 9 चौके और एक छक्का लगाया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 15:28 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score: हरमनप्रीत ने ठोकी फिफ्टी

    कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी ठोक दी है. टी20I में उनका यह 12वां अर्धशतक है. हरमनप्रीत 41 गेंदों में इस मुकाम तक पहुंचीं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164/4 है. ऋचा घोष 23 गेंद में 44 रन बनाकर अपने कप्तान का बखूबी साथ दे रही हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 15:05 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    भारत ने 14 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. हरमनप्रीत कौर 33 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रही हैं. ऋचा घोष 7 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन पर नाबाद हैं. वह जेमिमाह रॉड्रिग्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आई हैं. जेमिमाह 13 गेंद में 14 रन बनाकर कविशा एगोडगे का शिकार बनीं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 14:37 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    भारत ने पावरप्ले के अंदर तीसरा विकेट गंवा दिया है. दयालन हेमलता सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं. क्रीज पर अब कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स की जोड़ी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 14:24 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    5 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 52 रन बना लिए हैं, लेकिन इस बीच उन्हें 2 बड़े झटके भी लग गए हैं. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई है. स्मृति ने 9 गेंद में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से 13 रन बनाए. वहीं शेफाली ने 18 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 14:01 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score:

    भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. स्मृित मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले ओवर से 8 रन जुटा लिए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 13:42 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

    भारत- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका सिंह ठाकुर.

    यूएई- ईशा ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश, ऋणीता रजीत, समायरा धरनीधरका, कविशा एगोडगे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, ऋतिका रजीत, लावण्या केनी और ऋषिता रजीत.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Jul 2024, 13:37 PM

    IND vs UAE Women's Asia Cup T20 Live Score: टीम इंडिया की पहले बैटिंग

    संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ईशा ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल उंगली में चोट लगने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह तनुजा कंवर को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया गया है. तनुजा आज डेब्यू कर रही हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement