Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ban Vs Ire 1ST T20: चटगांव में बल्लेबाज खेलेंगे ताबड़तोड़ पारियां या गेंदबाज निकालेंगे दम, जानें कैसी है पहले टी20 की पिच

Ban Vs Ire 1ST T20 Chattogram Pitch: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला चटगांव में होगा. जानें कैसी है जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच.

Ban Vs Ire 1ST T20: चटगांव में बल्लेबाज खेलेंगे ताबड़तोड़ पारियां या गेंदबाज निकालेंगे दम, जानें कैसी है पहले टी20 की पिच

Ban Vs Ire 1ST T20 Pitch Report

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में आयरलैंड को जोरदार पटखनी दी है और अब दोनों टीमें टी20 (Ban Vs Ire T20) में मुकाबले के लिए तैयार हैं. बांग्लादेश घर में हमेशा बहुत मजबूत टीम मानी जाती है और आयरलैंड ने टी20 में कई बार अपने खेल से सबको हैरान किया है. दूसरा मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेला जाएगा. जानें इस ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों का जलवा रहेगा या गेंदबाजों का दम दिखेगा.

Chattogram Pitch Report
बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम अब वनडे के बाद टी20 के लिए आमने-सामने होंगी. चटगांव में दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. इस ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर्स के लिए मदद रहती है. पिच के ड्राई और स्लो होने के बाद भी स्पिनर्स के लिए मौके बने रहेंगे. तेज गेंदबाजों को विकेट निकालेने में खासी मुश्किल रहेगी और उन्हें काफी विविधता दिखानी होगी. बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है क्योंकि यहां बाउंड्री छोटी है और ग्रिप भी अच्छा मिलता है. फर्स्ट इनिंग का औसत स्कोर 159 है और टॉस जीतने वाली टीम टी20 गेम देखते हुए चेज करना पसंद कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका लेगी अपमान का बदला या टी20 में चलेगी वेस्टइंडीज की धाक, भारत में यहां देखें जंग लाइव

घर में बांग्लादेश का रिकॉर्ड है शानदार 
बांग्लादेश की टीम को होमग्राउंड पर हराना आसान नहीं है. आयरलैंड से ठीक पहले इंग्लैंड को टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है. टीम के स्टार प्लेयर्स शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिरज बेहतरीन लय में हैं. लिटन दास का भी फॉर्म के लिए संघर्ष खत्म होता दिख रहा है. ऐसे हालात में वनडे सीरीज गंवाने के बाद आयरलैंड के लिए कमबैक करना बेहद मुश्किल साबित होने वाला है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पूछा, 'कोण आला रे' और फैंस खुशी से लगे झूमने, देखें किस खिलाड़ी की है इतनी चर्चा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement