Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ENG vs AFG Highlights: वर्ल्डकप 2023 में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 पर ढेर हुआ इंग्लैंड. राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने लिए 3-3 विकेट.

ENG vs AFG Highlights: वर्ल्डकप 2023 में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

England vs Afghanistan Live Score

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगान टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को दिल्ली में 69 रनों से धूल चटा दी है. यह अफगानिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पहली जीत भी है. अफगानिस्तान के 284 रनों जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 पर ही ढेर हो गई. अफगानी स्पिन तिकड़ी मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मदी नबी ने आपस में 8 विकेट बांटे और वर्ल्डकप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: 'चाचा के बटे ने...' बाबर ने मांगी कोहली से जर्सी तो वसीम अकरम ने सुना दिया  

ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 285 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवरों में 215 रनों पर ही सिमट गई. फजल हक फारूकी ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहली सफलता दिलाई, जिसके बाद मुजीब-उर-रहमान ने जो रूट को चलता किया. इसके बाद 68 रनों के स्कोर पर डेविड मलान को मोहम्मद नबी ने पवेलियन भेज दिया. उसके बाद इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 

एक छोर पर टिके रहे हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 66 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी किसी काम नहीं आई. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर (9), लियाम लिविगस्टोन (10), सैम करन (10), क्रिस वोक्स (9), आदिल राशिद (20), मार्क (18) और रीस टॉपले ने 15 रन बनाए.

इन गेंदाबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट अफगानी स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने 3 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लिश गेंदबाज आदिल राशिद ने भी 3 विकेट चटकाए. इस मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहा. 

अफगानिस्तान ने बनाए 284 रन

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 284 रन बनाए और एक गेंद रहते ऑलआउट हो गई. टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शानदार 80 रनों की पारी खेली, लेकिन वो 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर रनआउट हो गए. इसके अलावा इकराम अली ने 58 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज इबराहिम जादरान (28), रहमत (3), शाहिदी (14), अजमतुल्लाह (19), नबी (9), राशिद खान (23), मुजीब (28), नवीन (5) और फजल ने 2 रन बनाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement