Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs BAN Test 2024: ध्रुव जुरेल-सरफराज खान और यशयस्वी जायसवाल के बीच जंग, देखें कैसे हैं इन युवा खिलाड़ियों के आकंड़े

IND vs BAN Test 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के बीच जंग हो रही है. यहां इन तीनों खिलाड़ियों के आंकड़े देख सकते हैं.

Latest News
IND vs BAN Test 2024: ध्रुव जुरेल-सरफराज खान और यशयस्वी जायसवाल के बीच जंग, देखें कैसे हैं इन युवा खिलाड़ियों के आकंड़े

IND vs BAN Test 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. टीम में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज शामिल हैं. हालांकि सरफराज, ध्रुव और जायसवाल ने पिछले काफी समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए जंग हो गई. अब देखना ये हैं कि रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को मौका देते हैं. 

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो खिलाड़ियों  के पिछले सालों के आंकड़े देखते हैं, जिसके बाद उसपर चर्चा होती है. ऐसे में अगर देखा जाए तो जायसवाल, ध्रुव और जुरेल तीनों ने ही दमदार प्रदर्शन किया है. इन तीनों ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में अपना बेस्ट दिया है. हालांकि रोहित के लिए भी इन तीनों में किसी को लेना बेहद मुश्किल हो सकता है.

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल के सामने सरफराज खान की चुनौती होगी. क्योंकि अगर राहुल बतौर विकेटकीपर नहीं भी खेलते हैं, तो भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता तय ही माना जा रहा है. जबकि पंत की वापसी की बाद उनकी भी दावेदारी मजबूत है. वहीं ध्रुव ने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 190 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रनों का है. इसके अलावा उनका लिस्ट ए करियर में काफी अच्छा है. 

सरफराज खान

सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 200 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 3 अर्धशतक भी हैं. सरफराज टेस्ट में बेखौफ खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में सरफराज खान के सामने जुरेल होंगे. अब देखना ये है कि रोहित किसे मौका देते हैं. सरफराज ने मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाए हैं, तो रोहित उनकी ओर जा सकते हैं. 

यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल की तारीफ की थी. हालांकि जायसवाल एक ओपनर है, तो उनके सामने शुभमन गिल की चुनौती होगी. हालांकि गिल और जायसवाल दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. अब देखना ये है कि रोहित दोनों की जगह देते हैं या एक को ही मौका मिलता है. जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में 1028 रन बना दिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. जायसवाल के टेस्ट आंकड़े बेहद शानदार है, तो ऐसे में जायसवाल की उम्मीदें सरफराज और ध्रुव की तुलना में काफी जायदा हैं.


यह भी पढ़ें- 'मेरे पिता ने एक Tiger को मारकर उसका खून...' युवराज सिंह के पिता योगराज का चौकाने वाला बयान  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement