स्पोर्ट्स
IND vs ENG 1st Test Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं.
डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हैदराबाद में हुई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 246 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए रविंचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 119 रन बना लिए हैं और यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल क्रिज पर हैं. भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड की पारी पारी के स्कोर से 127 रन पीछे हैं. रोहित शर्मा के रूप में भारत को एकमात्र झटका लगा है. वह 24 रन बनाकर जैक लीच का शिकार हुए.
IND vs ENG Live Updates:
पहले दिन का खेल खत्म, भारत 127 रन पीछे
हैदराबाद टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 119 रन बना लिए हैं और उनका सिर्फ एक विकेट ही गिरा है. यशस्वी जायसवाल 76 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों ने बीच 39 रन की साझेदारी हुई है.
रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम ने 80 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए हैं. दोनों ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी थी और 12 ओवर में ही टीम को 80 रन तक पहुंचा दिया. रोहित शर्मा को जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
जायसवाल का अर्धशतक पूरा
7 चौके और दो बेहतरीन छक्कों की बदौलत यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 12 ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर नाबाद हैं तो जायसवाल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की आक्रामक शुरुआत
इंग्लैंड को पहले ही दिन 246 रन पर समेटन के बाद भारत ने आक्रामक शुरुआत की है. यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा. दूसरे ओवर में उन्होंने दो छक्के जड़े. भारत ने पहले 4 ओवर में 35 रन कूट दिए हैं.
246 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 246 रन पर समेट दिया है. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के खाते में दो-दो विकेट गए. कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रन की पारी खेल अपनी टीम को 155/7 के स्कोर से यहां तक पहुंचाया. वह आखिरी विकेट के रूप में बुमराह का शिकार बने. छोटे से ब्रेक के बाद भारत की पारी शुरू होगी.
अश्विन ने झटका दिन का तीसरा विकेट
आर अश्विन ने मार्क वुड को आउट कर भारत को 9वीं सफलता दिला दी है. यह अश्विन का दिन का तीसरा विकेट है. उन्होंने पहले सेशन में दो विकेट चटकाए थे.
कप्तान बेन स्टोक्स का साहसिक अर्धशतक
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हैदराबाद की मुश्किल पिच पर अर्धशतक लगा दिया है. वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर इस मुकाम तक पहुंचे. स्टोक्स निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर बहुमूल्य रन जोड़ रहे हैं. उन्होंने टॉम हार्टली के साथ आठवें विकेट के लिए 38 और मार्क वुड के साथ 9वें विकेट के लिए 41 रन जोड़कर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया है.
What a shot from Ben Stokes to bring up his fifty. pic.twitter.com/44l7wM62BJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 215/8
हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस सेशन में 107 रन बनाए. साथ ही 5 विकेट भी खोए. कप्तान बेन स्टोक्स 43 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए इस सेशन में रविंद्र जडेज और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलताएं हासिल की. वहीं बुमराह ने एक विकेट लिया.
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे टॉम हार्ट्ली ने 24 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. वह इंग्लैंड के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने उन्हें स्टंप आउट करवाया. भारतीय ऑलराउंडर की यह तीसरी सफलता थी.
बुमराह को मिली पहली सफलता
स्पिनरों के दबदबे के बीच जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट निकाल लिया है. उन्होंने रेहान अहमद को चलता किया. अब सिर्फ मोहम्मद सिराज का ही विकेट का खाता खाली है.
137 रन पर लगा इंग्लैंड को छठा झटका
विकेटकपर फेन फोक्स के रूप में इंग्लैंड को छठा झटका लग गया है. उन्हें अक्षर पटेल ने विकेट के पीछे केएस भरत के हाथों लपवाया. अब क्रीज पर सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स ही विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में बचे हैं. वह निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर इंग्लैंड को कम से कम 200 के आसपास ले जाना चाहेंगे.
बड़ी मछली रूट का जडेजा ने किया शिकार
रविंद्र जडेजा ने बड़ी मछली जो रूट को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के रीढ़ रूट स्वीप करने के प्रयास में शॉर्ट फाइन लेग पर बुमराह के कैच दे बैठे. 125 रन के स्कोर पर आधी मेहमान टीम पवेलियन में पहुंच गई है.
अक्षर पटेल ने बेयरस्टो का ऑफ स्टंप उखाड़ा
रूट और बेयरस्टो के बीच खतरनाक होती साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ दिया है. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने एक खूबसूरत गेंद पर बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया. इंग्लैंड को 121 रन पर चौथा झटका लग गया है. अब बल्लेबाजी करने कप्तान बेन स्टोक्स आए हैं.
Sunehre avsar pe chamke Axar! 👌
— JioCinema (@JioCinema) January 25, 2024
The first of many #Bazbowled moments of the #INDvsENG Test Series! 🤩#IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/eRTlt9rI8R
रूट और बेयरस्टो के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
60 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही इंग्लैंड की पारी को जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ट्रैक पर वापस ला दिया है. लंच के बाद दोनों अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इस साझेदारी को जल्दी तोड़ना चाहेंगे.
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 108/3
स्पिनरों के खेल में आने के बाद इंग्लैंड ने बेहद कम अंतराल में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि जो रूट (18*) और जॉनी बेयरस्टो (32*) ने 48 रन की साझेदारी कर लंच तक अपनी टीम को और नुकसान नहीं होने दिया. इंग्लैंड ने पहले सेशन में 108 रन बनाए. अश्विन को दो और जडेजा को एक सफलता मिली.
60 रन पर इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
भारतीय स्पिनरों ने समां बांध दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे हर गेंद पर कुछ न कुछ होने वाला है. अश्विन की फुल गेंद को जैक क्रॉली सीधे मिड ऑफ के हाथों में खेल बैठे. मोहम्मद सिराज ने वहां बेहतरीन कैच लपका. इंग्लैंड ने 5 रन के अंतर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
Ash & Miyan combine to provide #TeamIndia's third breakthrough 🔥
— JioCinema (@JioCinema) January 25, 2024
🎥 Zak crawls back to the dugout as 🇮🇳 pile up the pressure. Keep watching #INDvsENG thriller LIVE only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 🎬#BazBowled #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/KTVxpwxKkk
जडेजा ने ओली पोप को पवेलियन भेजा
नंबर तीन पर आए ओली पोप को जडेजा ने पवेलियन भेज दिया है. टर्न और बाउंस से बीट हुए पोप और उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप में रोहित शर्मा के पास गई. टीम इंडिया कप्तान ने आगे झुकते हुए बेहतरीन कैच लपका. नए बल्लेबाज जो रूट के खिलाफ इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रिव्यू लिया गया था, लेकिन वह अंदरूनी किनारे की वजह से बच गए.
Ravindra Jadeja - #TeamIndia's spin-tastic sorcerer 🧙♂️#INDvsENG #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports #BazBowled pic.twitter.com/2AgB97la2V
— JioCinema (@JioCinema) January 25, 2024
अश्विन ने दिलाई पहली सफलता
सरपट भाग रही इंग्लैंड की पारी को आर अश्विन ने पहला झटका दे दिया है. उन्होंने बेन डकेट को LBW आउट किया. इंग्लिश बल्लेबाज ने रिव्यू की मांग की थी, लेकिन नहीं बच पाए. अंपायर्स कॉल की वजह से उन्हें रिव्यू का नुकसान नहीं हुआ. इस विकेट से भारत को बड़ी राहत मिलेगी.
9वें ओवर में ही आए स्पिनर्स
भारतीय तेज गेंदबाजों पर आसानी से बन रहे रनों की वजह से कप्तान रोहित शर्मा को 9वें ओवर में ही स्पिन को लाना पड़ा है. रविंद्र जडेजा पहले बदलाव के तौर पर आए हैं. 8 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन है.
इंग्लैंड की तेज शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के ओपनरों ने तेज शुरुआत की है. जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने पहले 4 ओवर में 25 रन जोड़ लिए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जोड़ी बेअसर नजर आ रही है. हालांकि बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान जरूर किया है.
भारतीय टीम अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के साथ उतरी
इंग्लैंड की तरह भारत ने भी अपने प्लेइंग-XI में तीन स्पिनरों को शामिल किया है. आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी अपनी फिरकी पर अंग्रेज बल्लेबाजों को थिरकाती नजर आएगी. केएस भरत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले दो टेस्ट मैचों से कोहली के हटने पर टीम में शामिल किए गए रजत पाटीदार को अपने डेब्यू का और इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ क्यों हारेगी इंग्लैंड की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बता दिया
इंग्लैंड ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और बेन स्टोक्स टेल्स मांगा. सिक्का गिरने पर टेल्स ही आया और इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. रोहित ने कहा कि वह भी पहले बैटिंग ही करना चाहते थे.
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
England win the toss in Hyderabad and elect to bat in the 1st #INDvENG Test.
Fast bowler Avesh Khan has been released to play for his Ranji trophy team, Madhya Pradesh for their next Ranji Trophy fixture.
Rajat Patidar has joined the team as Virat Kohli's… pic.twitter.com/g9TfcLZZvs
इंग्लैंड ने उतारे तीन स्पिनर
इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच में तीन स्पिनरों - रेहान अहमद, टॉम हार्टली और जैक लीच के साथ उतरी है. मार्क वुड उनके प्लेइंग-XI में एकमात्र स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं.
हैदराबाद टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टली और जैक लीच.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
कौन है वो कनाडाई मंत्री जिसने जस्टिन ट्रूडो को ‘idiot' कहा, बोला-सिखों को समझने में नाकाम PM
Ekadashi Date: नवंबर में कब है देवउठनी और उत्पन्ना एकादशी? नोट कर लें सही डेट व शुभ मुहूर्त
कहां है यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने वाली ईरानी महिला Ahoo Daryaei?
'डराने-धमकाने की कोशिशें कायरतापूर्ण' कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की PM मोदी ने की निंदा
त्वचा पर दिखने वाले ये 5 लक्षण हो सकते हैं Skin Cancer के संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Skin से जुड़ी समस्याओं में दवा का काम करते हैं ये पत्ते, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका
RG Kar murder: मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, ममता सरकार पर लगाए आरोप, बोला-मुझे फंसाया गया!
Chhath Puja 2024: इस खास नदी के तट पर दो देश मिलकर मनाते हैं छठ पूजा, सदियों पुरानी है परंपरा
IPL 2025 Mega Auction: इस दिन होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, सामने आई तारीख
Lukewarm Water: फायदा नहीं, इन लोगों को नुकसान पहुंचाता है गुनगुना पानी, आज से ही पीना कर दें बंद
गुजरात के अमरेली में 4 बच्चों की दम घुटने से मौत, खेत मालिक की कार में खेल रहे थे मासूम
VIDEO: आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही MiG-29 में लगी आग, पायलट ने ऐसे बचाई जान
Healthy Tea: सर्दी-खांसी ही नहीं, इन बीमारियां को जड़ से खत्म कर देगी इस स्पेशल फूल से बनी चाय
'पटाखों पर बैन का नहीं हुआ पालन' सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को लगाई कड़ी फटकार
Reliance Jio ला सकता है 2025 में भारत का सबसे बड़ा IPO, रिपोर्ट का दावा
Sunny Leone ने रचाई दूसरी बार शादी, फिर दोहराए कसमें वादे, देखें फोटोज
UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने बदली UP, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख
Nimrat-Abhishek का नाम जुड़ने से भड़कीं Simi Garewal, जूनियर बच्चन के बचाव में कही ये बात
इजरायली हमले के बाद बेबस और लाचार है गाजा का ये अस्पताल, कुछ ऐसे दम तोड़ रहे हैं मरीज
कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?
Mithun Chakraborty की पहली पत्नी का हुआ निधन, Helena Luke ने ली आखिरी सांस
क्या है Seasonal Affective Depression? जानें क्यों सर्दियों में 'SAD' रहने लगते हैं लोग
Viral Video: खचाखच भरी ट्रेन में शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, 'स्पेशल सीट' देख लोग रह गए हैरान
Immunotherapy क्या है? जानें घातक कैंसर को खत्म करने वाली इस थेरेपी में कितना आता है खर्च
Patna Crime News: दुबई में था पति घर पर बुलाया बॉयफ्रेंड को, फिर हुआ रोंगटे खड़े करने वाला खूनी खेल
हिंदू ऑफिसर और मुस्लिम ऑफिसर, IAS अधिकारी के नंबर से बने दो WhatsApp Groups, मचा सियासी घमासान
Bigg Boss 18: टॉयलेट गंदा करने के आरोपों पर फूटा Chahat Pandey का गुस्सा, Vivian Dsena को बताया झूठा
Chhath Puja 2024: पहली बार छठ पूजा करने वाले इन बातों का रखें खास ध्यान, जान लें व्रत के सभी नियम
Chhath Puja 2024: कौन हैं छठी मैया, जानें क्यों की जाती है इनकी पूजा
Bangladesh: मोहम्मद यूनुस सरकार को गौतम अडानी की सख्त चेतावनी! क्या बांग्लादेश में छा जाएगा अंधेरा?
Share Market News: खुलते ही निवेशकों के डूबे 5.15 लाख करोड़, सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार
Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने शो में आते ही इस कंटेस्टेंट की नाक में किया दम, उठाए गेम पर सवाल
UP News: शुरू हुई महाकुंभ की तैयारियां, CM Yogi Adityanath ने दिया पीएम को न्योता
Viral Video: इस अमेरिकी बच्चे ने बांसुरी पर बजाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, लोग हुए भावुक
कपल ने नाबालिग मेड को किया टॉर्चर, मारपीट के बाद सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में मिली लाश
Health Tips: दिवाली पर पकवान और मिठाइयां खाकर खराब हो गया है पाचन, इन ड्रिंक्स से बेहतर होगा हाजमा
SSC GD 2025 को लेकर अहम अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नया नोटिस
US Elections 2024: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को 'चीटिंग' का शक, बैलेट पेपर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
UP News: Delhi से Bihar जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार
Kanpur News: कई महिलाओं से थे आरोपी विमल सोनी के संबंध, एकता मर्डर केस में वॉट्सऐप चैट से कई खुलासे
नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Cracking Knuckles: क्या आप यूं ही चटकाते रहते हैं उंगलियां? दर्द की वजह बन सकती है ये आदत
Viral Video: मुकाबला-मुकाबला पर कपल ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा- 'प्रभु देवा प्रो मैक्स'
Chhath Puja 2024: इन चीजों के बिना है अधूरा है छठ का व्रत, जानें संपूर्ण पूजा विधि और सामग्री लिस्ट
Israel नहीं ले रहा थमने का नाम, सीरिया में ग्राउंड ऑपरशेन शुरू, Iran के टेरर ऑपरेटिव को दबोचा
प्यार के लिए पार कर डाली सीमा, प्रेमिका से मिलने की आस में पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक
Puri Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर की दीवारों में दरार, गंदे पानी के रिसाव से सेवादार हुए परेशान
प्रदूषण के कारण हो रही है गले में खराश तो इन नुस्खों से मिलेगा आराम, अपनाएं ये 5 अचूक उपाय
Aaj Ka Mausam: Delhi में सांस लेना हुआ मुश्किल, 428 पहुंचा AQI, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Canada: खालिस्तानियों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला, श्रद्धालुओं से की मारपीट, Video हुआ Viral
Blood Deficiency: शरीर में खून की कमी होने पर नजर आते हैं कई लक्षण, जानें कैसे दूर करें ये समस्या
दिल्ली में भैया दूज पर आपस में भिड़े साढ़ू, चल गई गोलियां, एक की मौत
Nawab Malik के घर में चुनाव से पहले मौत, ड्राइवर ने गलती से थार का एक्सीलेटर दबाया और...
Ghaziabad News: दिल्ली के वकील इस तारीख को नहीं करेंगे काम, गाजियाबाद कोर्ट में हुई थी झड़प
डिजिटल अरेस्ट, घोटाले..., ED ने 8 सदस्यों की गैंग का किया भंडाफोड़, I4C ने जारी की एडवाइजरी
यहां 'सलमान' पर 1.85 लाख तो शाहरुख पर लगी 85 हजार की बोली, कारण जानकर हंसते रह जाएंगे
Chhath Puja 2024: क्या आपने देख ली है Bank Holidays 2024 लिस्ट, छठ पूजा पर चार दिन बंद रहेंगे बैंक
Mukesh Ambani या Gautam Adani नहीं, इस भारतीय बिजनेसमैन पर ठोका SEBI ने 50,00,000 रुपये का जुर्माना
साउथ के जाने माने फिल्म डायरेक्टर की हुई मौत, फ्लैट में सड़ चुका था शव, हुआ ऐसा बुरा हाल
कौन है फातिमा खान जिसने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी
IIT छोड़कर की थी फिल्मों में एंट्री, फिर बॉलीवुड को भी कहा अलविदा, अब हैं Google हेड
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने अब मानी गलती, बोले- मैं कप्तानी और बैटिंग दोनों में फेल हुआ
IND vs NZ: रोहित की खराब कप्तानी या विराट कोहली की फॉर्म, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के 5 बड़े कारण