Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

India vs South Africa: 82 रन से जीती भारतीय क्रिकेट टीम, 2-2 से बराबर हुई सीरीज

India vs South Africa Match Result: चौथे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से मात दी है. सीरीज में अभी एक मैच बाकी है.

India vs South Africa: 82 रन से जीती भारतीय क्रिकेट टीम, 2-2 से बराबर हुई सीरीज

फोटो क्रेडिट- ट्विटर / बीसीसीआई

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के चौथे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 82 रनों से जीत दर्ज कर ली है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए थे. रकोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम 16.5 ओवरों में 87 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली है. इस सीरीज के पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे. अब अंतिम मैच जीतने वाली टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी.

टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से रॉस्सी वैन डेर डूसन (20) और क्विंटन डी कॉक (14) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से आवेश खान ने चार विकेट और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके, जबकि हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका पर भारत ने शुरू से दबाव बनाकर रखा.

साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 35 रन बनाए. इससे पहले, कप्तान टेम्बा बावुमा (8) चोट लगने के कारण रिटार्ड हर्ट हो गए. वहीं, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (14) और ड्वेन प्रिटोरियस (0) जल्दी चलते बने. इसके बाद, रॉस्सी वैन डेर डूसन और हेनरिक क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 9वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका चहल ने क्लासेन (8) को एलबीडब्ल्यू करके दिया.

इस बीच डेविड मिलर और डूसन ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन 10.2 ओवर में मिलर (9) को हर्षल ने बोल्ड कर दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 59 रनों पर चार विकेट खो दिए. टीम को जीतने के लिए अभी भी 111 रनों की जरूरत थी. छठे स्थान पर आए मार्को जानसेन ने डूसन के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण रन बटोरे. लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा. 14वें ओवर में आवेश ने डूसन (20), जानसेन (12) और केशव महाराज (0) को बैक टू बैक पवेलियन भेज दिया. 

कार्तिक और हार्दिक की मदद से भारत ने बनाए 169 रन
राजकोट में खेले गए इस मैच में दिनेश कार्तिक ने अर्द्धशतक जड़ा. दिनेश कार्तिक (55 रन) ने अपने T20 पदार्पण के करीब 16 साल बाद पहला अर्धशतक जड़ा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी से भारत को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की.

पढ़ें- इस टीम ने बनाया ODI इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, रिकॉर्ड तोड़ना है असंभव!

भारतीय टीम चार विकेट पर 81 रन बनाकर जूझ रही थी जिसके बाद कार्तिक (27 गेंद में 55 रन) और हार्दिक (31 गेंद में 46 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 73 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य गेंदबाज कागिसो रबाडा के चोटिल होने कारण मैच में नहीं खेलने के बावजूद भारतीयों को पावरप्ले में बैकफुट में पहुंचा दिया.

पढ़ें- Team India England Tour: टीम के साथ रवाना नहीं हुए रोहित शर्मा, ये है असली वजह

एक अन्य तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी चोट के कारण नहीं खेल सके जबकि स्टार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने रीजा हेंड्रिक्स की जगह अंतिम एकादश में वापसी की. पावरप्ले के बाद पहली गेंद पर भारत ने अपना तीसरा विकेट इशान किशन (26 गेंद में 27 रन) में गंवाया जिससे 6.1 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 40 रन हो गया. एनरिच नोर्किया के शुरुआती स्पैल की पहली गेंद पर किशन आउट हो गए. भारतीय बल्लेबाज ने शार्ट गेंद को थर्ड मैन पर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बल्ला छुआकर डिकॉक को कैच दे बैठा.

पढ़ें- ICC Ranking में ईशान किशन की लंबी छलांग, कोहली-रोहित जैसे धुरंधर छूटे पीछे

भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सहज नहीं दिखे हैं और एक बार फिर यह दिखायी दिया. पिछले मैच में फॉर्म में लौटे रूतुराज गायकवाड़ सबसे पहले आउट हुए. उन्हें लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर को इस श्रृंखला में शार्ट गेंदों से परेशानी हुई है और वह मार्को यानसेन की गुड लेंथ गेंद पर पगबाधा आउट हुए जिसके लिये दक्षिण अफ्रीका ने डीआरएस रिव्यू का सहारा लिया.

पढ़ें- Hardik Pandya Captain: आयरलैंड के साथ 2 टी-20 के लिए टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement