Twitter
Advertisement
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LLC 2023 Final: दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने रैना की टीम से छीन लिया मैच, मनीपाल टाइगर्स ने जीता LLC 2 का खिताब

Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में मनीपाल टाइगर्स ने अरबनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता.

LLC 2023 Final: दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने रैना की टीम से छीन लिया मैच, मनीपाल टाइगर्स ने जीता LLC 2 का खिताब

llc 2023 Manipal Tigers beats Urbanrisers Hyderabad in harbhajan singh suresh raina legends league cricket

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में मनीपाल टाइगर्स ने अरबनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए. 188 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी मनीपाल टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय हरभजन सिंह की अगुवाई वाली ये टीम दबाव में दिख रही थी लेकिन असेला गुणारत्ने और थिसारा परेरा ने ऐसा कहर बरपाया कि मनीपाल टाइगर्स ने 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. असेला गुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो श्रीलंका के ही रिटायर्ड खिलाड़ी थिसारा परेरा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. 

ये भी पढ़ें: काशवी गौतम ने रचा इतिहास, WPL में बिकने वाली सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी

इससे पहले हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मनीपाल टाइगर्स की टीम ने टॉस जीता और अरबनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. अरबनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मार्टिन गप्तिल को पंकज सिंह ने 0 पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले ड्वेन स्मिथ ने रिकी क्लार्क के साथ मिलकर पारी को संभाला. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मैक्लेघन ने स्मिथ को बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. रिकी क्लार्क को गुरकीरत सिंह का साथ मिला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. गुरकीरत सिंह ने 36 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली. गुरकीरत के आउट होने के बाद भी रिकी जमे रहे और उन्होंने 52 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली. 20 ओवर में अरबनराइजर्स हैदराबाद ने 187 रन बनाए. 

मनीपाल टाइगर्स को मिली अच्छी शुरुआत

188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीपाल टाइगर्स की शुरुआत अच्छी रही. रॉबिन उथप्पा और चाडविक वॉल्टन ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. दोनों की पारी देख ऐसा लग रहा था कि मनीपाल आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी ने दोनों को आउट कर टीम को एक के बाद एक दो सफलता दिलाई. इसके बाद अमित वर्मा भी जल्दी आउट हो गए और मनीपाल ने 80 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. 

गुणारत्ने की पारी पड़ी हैदराबाद पर भारी

इसके बाद एंजेलो परेरा और एसेला गुणारत्ने ने मिलकर मनीपाल की पारी को संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों ने मिलकर तेजी से बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से उबारने का काम किया. बिन्नी ने एक पार फिर से साझेदारी तोड़ी और एंजेलो परेरा को आउट कर दिया. इसके बाद मैदान पर एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज आए और उन्होंने गुणारत्ने का बखूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. थिसारा परेरा 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके तीन चौके और एक छक्क ने मैच में टीम की वापसी करा दी थी. गुणारत्ने आखिरी में और खतरनाक हो गए और 5 छक्के लगा दिए. वह 29 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे और मनीपाल ने 19वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement