Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs SL: चोटिल हुए मोहम्मद सिराज, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने पर बना सस्पेंस

Mohammed Siraj Injured: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाना है. उससे ठीक पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं.

Latest News
IND vs SL: चोटिल हुए मोहम्मद सिराज, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने पर बना सस्पेंस

सिराज की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से ठीक पहले मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं. तेज गेंदबाज सिराज को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी है. चोट लगने के बाद सिराज दर्द से कराहते दिखे. उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अभ्यास नहीं किया. ऐसे में उनका 27 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका सीरीज से बाहर हुआ गौतम गंभीर का चहेता खिलाड़ी, जानें किसने किया रिप्लेस


सिराज की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया मुश्किलें

भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह को नहीं ले जाया गया है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी युनिट की अगुवाई करने वाले थे, लेकिन उनकी चोट ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. श्रीलंका दौरे पर भेजी गई भारतीय टी20 टीम में सिराज सहित सिर्फ 3 तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिसमें दो बाएं हाथ के पेसर - अर्शदीप सिंह और खलील अहमद हैं.

अगर सिराज पहले टी20 मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो खलील अहमद को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया जा सकता है. वहीं हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दाएं हाथ से सीम गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करेंगे. रवि बिश्नोई स्पिन आक्रमण को लीड करते दिखेंगे. उनका साथ देने के लिए ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में रखा गया है.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement